पेरिस का लूव्र संग्रहालय बंद, चोरों उड़ा ले गए आभूषण: रिपोर्ट

2 hours ago

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

trendingNow12968095

पेरिस का लूव्र संग्रहालय बंद

 रिपोर्ट

Louvre Museum Closed: फ्रांस के संस्कृति मंत्रालय ने रविवार को पेरिस के लूव्र संग्रहालय में चोरी की सूचना दी. जानकारी के अनुसार, चोरी के बाद विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय को बंद कर दिया है. फ्रांस की संस्कृति मंत्री रचिदा दाती ने एक्स पर लिखा कि आज सुबह लूवर संग्रहालय के उद्घाटन के समय एक डकैती हुई। जिसके कारण संग्रहालय को बंद कर दिया है. हालांकि दाती ने चोरी हुई चीजों के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी.

खबर अपडेट की जा रही है...

Add Zee News as a Preferred Source

author img

Shashank Shekhar Mishra

ज़ी न्यूज में बतौर सब एडिटर कार्यरत. देश की राजनीति से लेकर दुनिया के बनते-बिगड़ते सत्ता समीकरणों एवं घटनाओं को कवर करते हैं. पत्रकारिता में 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले टाइम्स नाउ नवभारत, जागरण...और पढ़ें

Read Full Article at Source