SBI बैंक मैनेजर ने किया कन्नड़ बोलने से इनकार, वीडियो वायरल होते ही एक्शन

8 hours ago

Last Updated:May 21, 2025, 17:01 IST

Hindi Vs Kannada Controversy : बेंगलुरु ग्रामीण के चंदपुरा में एसबीआई बैंक मैनेजर और एक कस्टमर के बीच कन्नड़ भाषा को लेकर बहस छिड़ गई. कस्टमर का कहना था कि यह कर्नाटक है, और यहां हिंदी नहीं चलेगी, मैनेजर का कहना...और पढ़ें

SBI बैंक मैनेजर ने किया कन्नड़ बोलने से इनकार, वीडियो वायरल होते ही एक्शन

SBI बैंक मैनेजर और कस्टमर के बीच कन्नड़ भाषा को लेकर विवाद, वीडियो वायरल होते ही एक्शन

बेंगलुरु. सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एसबीआई मैनेजर एक कस्टमर के साथ कन्नड़ भाषा को लेकर बहस कर रही है. बहस का वीडियो वायरल होते ही मैनेजर के खिलाफ एसबीआई ने एक्शन लिया है. एसबीआई ने बैंक मैनेजर का ट्रांसफर कर दिया गया है. कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने मैनेजर के व्यवहार की निंदा की. एसबीआई के एक्शन की सराहना की.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक महिला बैंक मैनेजर और कस्टमर का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में मैनेजर कहती है ‘यह भारत है. मैं कन्नड़ में बिल्कुल बात नहीं करूंगी बल्कि हिंदी में बात करूंगी.’ मैनेजर बार-बार यह रट लगाए रहती है कि वह कन्नड़ में बात नहीं करेगी, जबकि कस्टमर आरबीआई के नियमों का हवाला देते हुए दावा करता है कि बैंक कर्मचारियों को रीजनल भाषा में बातचीत करना जरूरी है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

वीडियो में बैंक मैनेजर और ग्राहक के बीच जो बातचीत हुई, वह इस प्रकार है:

कस्टमर : एक मिनट रुको, यह कर्नाटक है.
बैंक मैनेजर- आपने मुझे नौकरी नहीं दी.
ग्राहक- यह कर्नाटक है, मैडम.
बैंक मैनेजर- तो? यह भारत है.
ग्राहक- पहले कन्नड़, मैडम.
बैंक मैनेजर- मैं आपसे कन्नड़ नहीं बोलूंगी.
ग्राहक- तो आप कभी कन्नड़ में बात नहीं करेंगे?
बैंक मैनेजर- नहीं, मैं हिंदी बोलूंगी.

इधर, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘सूर्य नगर, अनेकल तालुक में एसबीआई बैक मैनेजर का कन्नड़ और अंग्रेजी में बात करने से इनकार करना और नागरिकों के प्रति अनादर दिखाना, अत्यंत निंदनीय है. हम अधिकारी को स्थानांतरित करने की एसबीआई की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हैं। अब इस मामले को समाप्त माना जा सकता है.’

सिद्धरमैया ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए और सभी बैंक कर्मचारियों को ग्राहकों के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए और स्थानीय भाषा में बात करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए. उन्होंने हैशटैग ‘कन्नड़ फर्स्ट’ के साथ लिखा, ‘मैं केंद्रीय वित्त मंत्रालय और वित्तीय सेवा विभाग से पूरे भारत में सभी बैंक कर्मचारियों के लिए सांस्कृतिक और भाषा संवेदीकरण प्रशिक्षण अनिवार्य करने का आग्रह करता हूं.’ उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषा का सम्मान करना लोगों का सम्मान करना है.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

SBI बैंक मैनेजर ने किया कन्नड़ बोलने से इनकार, वीडियो वायरल होते ही एक्शन

Read Full Article at Source