Last Updated:May 24, 2025, 18:13 IST
UPSC IFS Story: सपने तभी पूरे हो पाते हैं, जब जुनून के साथ उसे हकीकत बनाने में लग जाते हैं. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जो IFS बनने के लिए चार बार में चार बार यूपीएससी की परीक्षा को पास किया है.

UPSC IFS Success Story: सपने को पूरा करने के लिए चार बार में चार बार UPSC क्रैक किया है.
हाइलाइट्स
UPSC में 31वीं रैंक हासिल की.DU और JNU से पढ़ाई की.चार बार UPSC परीक्षा पास की.UPSC IFS Story: अगर आप लगन और धैर्य के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं, तो सफलता जरूर मिलती है. ऐसी ही कहानी एक लड़की है, जिन्होंने अपने निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास के दम पर अपने सपनों को साकार किया है. उन्होंने UPSC 2024 की परीक्षा में 31वीं रैंक हासिल की हैं. मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली श्रेया त्यागी (Shreya Tyagi) अपने IFS बनने के सपने को पूरा करने के लिए चार प्रयासों में चार अलग-अलग सेवाओं में चयन पाकर अपनी मेहनत की मिसाल कायम की है.
UPSC में हासिल की 31वीं रैंक
यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में 31वीं रैंक हासिल करने वाली श्रेया के पिता सुधीर कुमार त्यागी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में कार्यरत हैं. लेकिन वह अभी दिल्ली के द्वारका में रहते हैं. जब उनकी पोस्टिंग बहरीन में थी, तब श्रेया ने अपनी स्कूली शिक्षा और इंटर्नशिप वहीं से पूरी की हैं. उन्होंने हाई स्कूल में 90% अंक प्राप्त किए थे, जबकि इंटरमीडिएट में उन्हें ‘A’ ग्रेड मिला था. बहरीन से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की हैं.
DU, JNU से पूरी की पढ़ाई
श्रेया ने वर्ष 2017 में दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से वर्ष 2019-2020 में इंटरनेशनल रिलेशन विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हैं. वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी पोस्ट ग्रेजुएशन के तुरंत बाद शुरू कर दी थी. उन्होंने वर्ष 2021 में पहले प्रयास में रिजर्व लिस्ट में 4वीं रैंक प्राप्त की और वाणिज्य विभाग (Commerce Services) में चयन हुआ.
IFS बनने का सवार था जुनून
वर्ष 2022 की यूपीएससी की परीक्षा में श्रेया ने 319वीं रैंक हासिल कर भारतीय रक्षा लेखा सेवा (Indian Defence Accounts Service) में जगह बनाई. इसके बाद वर्ष 2023 में तीसरे प्रयास में 123वीं रैंक के साथ कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel & Training) में चयनित हुईं. IFS बनने का ऐसा जुनून सवार था कि उन्होंने वर्ष 2024 की परीक्षा में चौथे प्रयास में बेहतरीन परफॉर्म करते हुए 31वीं रैंक हासिल की. फिलहाल श्रेया नागपुर में असिस्टेंट कमिश्नर (कम्युनिकेशन) के पद पर काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें…
IP University से पढ़ाई करने वालों के लिए जरूरी खबर, अब छात्रों को नहीं लगेगा ये शुल्क, जानें यहां डिटेल
Rajasthan BSTC प्री डीएलएड एडमिट कार्ड predeledraj2025.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें