SC में वक्‍फ एक्‍ट पर सुनवाई, तुषार मेहता ने की 'वक्‍फ अलाल औलाद' की बात

6 hours ago

Live now

Last Updated:May 21, 2025, 11:58 IST

Supreme Court News LIVE: पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से लॉन्‍च ऑपरेशन सिंदूर और पाक‍िस्‍तान के आतंकवादी चेहरे को बेनकाब करने का अभियान आज से शुरू हो रहा है. वहीं, तुर्की की कंपनी सेलेबी की याचिका पर सुप्रीम क...और पढ़ें

SC में वक्‍फ एक्‍ट पर सुनवाई, तुषार मेहता ने की 'वक्‍फ अलाल औलाद' की बात

भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच भारतीय सांसदों की टीमें 'पाकिस्‍तान की पोल खोल' अभियान में जुट जाएंगी. (फोटो: पीटीआई)

Supreme Court News LIVE: पहलगाम में हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च कर आतंकवादियों के साथ ही पाकिस्‍तान को कड़ा संदेश दिया. भारत ने पीओके और पाकिस्‍तान में स्थित आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर एरियल स्‍ट्राइक कर उन्‍हें तबाह कर दिया. बौखलाए पाकिस्‍तान ने भारत के सैन्‍य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. इंडियन आर्म्‍ड फोर्सेज ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्‍तान के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया. इसके बाद पाकिस्‍तान सीजफायर के लिए तैयार हुआ. भारत ने अपनी शर्तों पर युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ. अब पाकिस्‍तान के प्रोपेगेंडा की असलियत के बारे में दुनिया को बताने का अभियान शुरू कर दिया गया है. इसके कैंपेन के तहत भारतीय सांसदों के 3 प्रतिनिधिमंडल 21 मई 2025 को रवाना होंगे.

सुप्रीम कोर्ट में आज का दिन तुर्की के एयरपोर्ट हैंडलिंग कंपनी सेलेबी के लिए महत्‍वपूर्ण है. पिछली सुनवाई में जस्टिस सचिन दत्ता ने कहा था कि अगर नोटिस जारी किया गया तो राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे की आशंका वास्तविक हो सकती है. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि अगर नोटिस का जवाब दिया गया तो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए और बड़ा खतरा हो सकता है. उसके बाद एसजी ने कहा था कि याचिकाकर्ता एयर कार्गो और हैंडलिंग से जुड़े हैं. ऐसे लोग एयरक्राफ्ट और एयरपोर्ट के कोने कोने से वाकिफ है. एसजी ने कहा था कि यात्री का सामान और कार्गो अलग नहीं हैं, सभी विमान पैसेंजर कम कार्गो होते हैं. यह विषय नागरिक उड्डयन और राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता से जुड़ा है.

दूसरी तरफ, ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी मामले में गिरफ्तार अशोका यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज 21 मई को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में प्रोफेसर की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि उन्हें देशभक्ति वाले बयान के लिए गिरफ्तार किया गया है. रविवार को महमूदाबाद को दो अलग-अलग मामलों के दर्ज होने के बाद हरियाणा पुलिस द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किए जाने के बाद दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.

Supreme Court News Live: SG तुषार मेहता ने की वक्‍फ अलाल औलाद की बात

सुप्रीम कोर्ट समाचार: वक्‍फ संशोधन कानून-2025 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सॉलिसिटर जनरल ने केंद्र का पक्ष रखते हुए सीजेआई जस्टिस बीआर गवई की अध्‍यक्षता वाली पीठ को बताया कि वक्‍फ कानून में ‘वक्‍फ अलाल औलाद’ को जोड़ा गया है. उन्‍होंने कोर्ट को बताया कि शुरुआत में बेटियों और विधवा महिलाओं को इसमें शामिल नहीं किया गया था. उन्‍हें अब शामिल किया गया है.

Court News Live: राउज एवेन्‍यू कोर्ट में नेशनल हेराल्‍ड मामले की सुनवाई शुरू

कोर्ट समाचार: नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. ED की तरफ से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए यह सुनवाई हो रही है. ED की तरफ से ASG एसवी राजू बहस कर रहे हैं. ED की चार्जशीट दाखिल होने के बाद राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा समेत अन्य आरोपियों को नोटिस जारी किया था. कोर्ट ने कहा था कि चार्जशीट पर संज्ञान लेने से पहले आरोपियों के पक्ष को सुनने का अधिकार को छीना नहीं जा सकता है. सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट से चार्जशीट की कॉपी की मांग की, कोर्ट ने उन्हें कॉपी देने का निर्देश दिया. आरोपियों की ओर से अभिषेक सिंघवी दलील रख रहे हैं.

Supreme Court News Live: वक्‍फ एमेंडमेंट एक्‍ट पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट समाचार: सुप्रीम कोर्ट में वक्‍फ अमेंडमेंट एक्ट 2025 को लेकर आज यानी 21 मई 2025 को फिर से सुनवाई होगी. आज सरकार की ओर से पक्ष रखा जाएगा. केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और दूसरे वकीलों की तरफ से दलीलें पेश की जाएंगी. 20 मई को मुस्लिम पक्ष और विरोध में आई पिटीशन पर चार सीनियर वकीलों ने बहस की थी.

Bharat-Pakistan Tension Live: 7 प्रतिनिधिमंडल भेजना एक बहुत ही सोची-समझी प्रक्रिया - अपराजिता सारंगी

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन न्‍यूज: भारत के ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच में सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनीं भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, ‘देश के नागरिक के तौर पर मैं कह सकती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार द्वारा 33 देशों में 7 प्रतिनिधिमंडल भेजना एक बहुत ही सोची-समझी प्रक्रिया है और इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सीमा पार आतंकवाद पर भारत के रुख से अवगत कराना है. इसका उद्देश्य दुनिया के विभिन्न देशों को यह संदेश देना है कि जहां तक आतंकवाद और हिंसा का सवाल है, चाहे राजनीतिक दल कोई भी हों, हम सब एक हैं. प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार दुनिया को इस पूरे संघर्ष विराम में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में बताना चाहती है और इसे सभी को समझना चाहिए. हम तथ्यों और आंकड़ों के साथ सही तरह की कहानी पेश करेंगे. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान इन देशों को गुमराह न करे. हम आशावादी हैं और उम्मीद करते हैं कि हम वांछित परिणाम प्राप्त करेंगे.’

Court News Live: नेशनल हेराल्‍ड केस में आज सुनवाई

कोर्ट समाचार: नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनीलॉड्रिंग मामले में राउज एवेन्यु कोर्ट आज 21 मई को सुनवाई करेगा. अदालत ने कहा कि आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के समय सोनिया और राहुल गांधी को अपना पक्ष रखने का अधिकार है. ईडी की जांच में यह दावा किया गया है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कंपनी यंग इंडियन ने एसोसिएट जर्नल प्रेस लिमिटेड (एजेएल) की 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को सिर्फ 50 लाख रुपये में हासिल किया था. ईडी का कहना है कि यह एक तरह की धोखाधड़ी थी और इसमें 988 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई. ईडी ने चार्जशीट PMLA के तहत दाखिल किया है.

Supreme Court News Live: जस्टिस यशवंत वर्मा पर एफआईआर दर्ज होगी या नहीं, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट समाचार: इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ नकदी बरामदगी मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज 21 मई को सुनवाई कर सकता है. याचिकाकर्ता और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील मैथ्यूज जे नेदुम्परा सीजेआई जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मेंशन कर जल्द सुनवाई की मांग की, जिसपर कोर्ट ने कहा कि 20 मई को सुनवाई होगी, लेकिन याचिकाकर्ता ने कहा कि वो 20 मई को उपलब्ध नहीं हैं. कोर्ट ने कहा कि उसके बाद सुनवाई करेंगे. यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील मैथ्यूज जे नेदुम्परा, हेमाली सुरेश कुर्ने, राजेश विष्णु आद्रेकर और चार्टर्ड अकाउंटेंट मंशा निमेश मेहता ने संयुक्त रूप से दायर की है. दायर याचिका में जस्टिस यशवंत वर्मा, सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग को पार्टी बनाया गया है.

Bharat-Pakistan Tension Live: 'पाकिस्‍तान की पोल खोल' अभियान, आज तीन टीमें होंगी रवाना

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन न्‍यूज: पाकिस्तान में पल रहे आतंक का सच दुनिया के सामने उजागर करने के लिए भारत दुनियाभर के 32 अलग-अलग देशों में अपने 7 डेलिगेशन भेज रहा है. आज यानी 21 मई 2025 को इन्हीं 7 में से 3 डेलिगेशन अपने मिशन के लिए रवाना होंगे, जहां वे पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को लेकर बात करेंगे. पहला डेलिगेशन जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में जापान रवाना होगा.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

SC में वक्‍फ एक्‍ट पर सुनवाई, तुषार मेहता ने की 'वक्‍फ अलाल औलाद' की बात

Read Full Article at Source