School Holidays: उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट, कई राज्यों में बढ़ा दी गई विंटर वेकेशन, कुछ में बदला समय

1 hour ago

Last Updated:January 15, 2026, 15:47 IST

School Holidays: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे का डबल अटैक है. इस स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों ने विंटर वेकेशन बढ़ा दी है. कुछ राज्यों में स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है.

उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट, कई राज्यों में बढ़ा दी गई विंटर वेकेशनSchool Holidays: कई राज्यों में सर्दी की छुट्टी बढ़ा दी गई है

नई दिल्ली (School Holidays). उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है. गिरते तापमान और शीतलहर का खतरनाक स्तर देखते हुए उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और पंजाब सहित कई राज्यों के प्रशासन ने स्कूलों के संबंध में बड़े कदम उठाए हैं. जहां कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं, वहीं कुछ में स्कूलों का समय बदल दिया गया है. इससे छोटे बच्चों को सुबह की जानलेवा ठंड और 0 विजिबिलिटी वाले कोहरे से बचाया जा सकेगा.

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी स्तर पर निर्देश जारी किए गए हैं. दूसरी तरफ, पंजाब सरकार ने स्कूलों को पूरी तरह बंद न करते हुए उनका समय आगे खिसका दिया है. इससे बच्चे धूप आने के बाद घर से निकल सकेंगे. दिल्ली और आस-पास के शहरों में भी स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय को लेकर अस्पष्टता बनी हुई है. इसीलिए शिक्षा विभाग ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. अभिभावकों और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे घर से निकलने से पहले स्कूल और स्थानीय प्रशासन का लेटेस्ट अपडेट जरूर चेक कर लें.

उत्तर प्रदेश: संभल समेत कई जिलों में 20 जनवरी तक राहत

उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. संभल जिले में DM ने कोहरे की स्थिति को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 16 और 17 जनवरी की छुट्टी का आदेश दिया है. इसके साथ ही यूपी के कई अन्य जिलों में छुट्टियां 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं. नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ जैसे शहरों में भी कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद रखी गई हैं, जबकि बड़ी कक्षाओं को समय में बदलाव या ऑनलाइन क्लासेस का विकल्प दिया गया है. वहीं, प्रयागराज में माघ मेला के चलते स्कूल बंद हैं.

पंजाब: स्कूलों के समय में बड़ा फेरबदल

पंजाब सरकार ने कोहरे के कारण बढ़ती दुर्घटनाओं और ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने का फैसला किया है. यह नया शेड्यूल 16 से 21 जनवरी तक लागू रहेगा:

प्राथमिक विद्यालय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक.

माध्यमिक/उच्च विद्यालय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:20 बजे तक. सीएम ऑफिस के अनुसार, यह निर्णय बच्चों को सुबह के घने कोहरे से बचाने के लिए लिया गया है.

दिल्ली-एनसीआर: 16 जनवरी से खुल सकते हैं स्कूल?

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में स्कूलों के दोबारा खुलने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, कुछ इलाकों में 16 जनवरी से स्कूल फिर से खुल सकते हैं, लेकिन उनके समय में बदलाव रहेगा. शीतलहर के अलर्ट के कारण किसी भी स्कूल को सुबह 9 बजे से पहले शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रशासन मौसम विभाग (IMD) की चेतावनियों पर पैनी नजर रख रहा है और स्थिति बिगड़ने पर छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

ठंड के मौसम में डॉक्टरों ने गर्म कपड़े पहनने और पर्याप्त हाइड्रेशन सुनिश्चित करने की सलाह दी है. स्कूल बस चालकों को कोहरे के कारण सावधानी बरतने और ‘फॉग लाइट्स’ का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं.

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

January 15, 2026, 15:47 IST

homecareer

उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट, कई राज्यों में बढ़ा दी गई विंटर वेकेशन

Read Full Article at Source