Last Updated:January 15, 2026, 14:19 IST

एयर इंडिया की दिल्ली से सिंगापुर जा रही फ्लाइट AI 2380 ने 14 जनवरी को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी की आशंका के चलते एहतियातन दिल्ली वापस लौटने का फैसला किया. विमान ने सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग की. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान का संचालन कर रहे क्रू ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया. दिल्ली में एयर इंडिया की ग्राउंड टीम ने यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान की, जिसके बाद यात्रियों को वैकल्पिक विमान से सिंगापुर के लिए रवाना किया गया.
First Published :
January 15, 2026, 14:19 IST

1 hour ago
