Live now
Last Updated:August 14, 2025, 08:22 IST
Daily LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में संशोधन को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस ने SIR के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. चुनाव आयोग पर लगातार गं...और पढ़ें

गुरुवार 14 अगस्त 2025 को कांग्रेस चुनाव आयोग के खिलाफ देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेगी. संसद के मानसून सत्र में भी SIR का मुद्दा फिर से छाया रह सकता है.
Daily LIVE: बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर देशभर में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. विपक्षी कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर है. राहुल गांधी निर्वाचन आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस की ओर से आज यानी 14 अगस्त 2025 को देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया गया है. विपक्षी दलों का आरोप है कि वोटर्स का नाम लिस्ट से काटा जा रहा है. बता दें कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही वह महिलाओं के कल्याण और सशक्तीकरण के लिए लगातार काम कर रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही महिलाओं को सक्रिय राजनीति में आने का अवसर देती है. वह आप की महिला विंग नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. केजरीवाल के हवाले से पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘अन्य पार्टियां महिलाओं को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती हैं. उनकी महिला विंग की नेता महिलाओं को रैलियों में लाती हैं या महिला-केंद्रित कार्यक्रमों में शामिल होती हैं, लेकिन वे आम परिवारों की महिलाओं को सक्रिय राजनीति में आने की अनुमति नहीं देतीं.’
स्वतंत्रता दिवस के स्पेशल गेस्ट
इस वर्ष लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथियों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बाल देखभाल संस्थानों के लड़के-लड़कियां, पीएम केयर्स के अंतर्गत सहायता प्राप्त बच्चे और वन-स्टॉप केंद्रों के कर्मचारी शामिल होंगे. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये सभी 171 जमीनी स्तर के योगदानकर्ताओं में शामिल हैं, जिन्हें भारत भर में महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने में उनकी असाधारण भूमिका के लिए चुना गया है. ये अतिथि स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय ध्वज फहराते और अपना संबोधन देते हुए देखेंगे.
August 14, 2025 08:22 IST
LIVE: बिहार में कन्हैया कुमार से किनारा
आज की बड़ी खबर लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीति गरम है. इस बीच, सूत्रों के हवाले से चौंकाने वाली सूचना सामने आई है. दरअसल, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में 17 अगस्त 2025 से ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस यात्रा में कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता और गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र से आने वाले कन्हैया कुमार नजर नहीं आएंगे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, कन्हैया को इस यात्रा से अलग रखते हुए दूसरे राज्यों में स्पेशल टास्क दिया जाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 14, 2025, 08:17 IST