SSC CPO आंसर की जारी, शुरू हुआ सरकारी रिजल्ट का काउंटडाउन, यहां देखें अपडेट

1 hour ago

Last Updated:December 25, 2025, 11:56 IST

SSC CPO Answer Key 2025 Paper 1: एसएससी सीपीओ पेपर-1 आंसर की जारी हो गई है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर रिस्पॉन्स शीट चेक कर सकते हैं. अगर आपको किसी उत्तर पर आपत्ति है तो 27 दिसंबर 2025 तक 50 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क के साथ ऑनलाइन चैलेंज दर्ज करा सकते हैं.

SSC CPO आंसर की जारी, शुरू हुआ सरकारी रिजल्ट का काउंटडाउन, यहां देखें अपडेटSSC CPO Answer Key 2025: इसमें सफल अभ्यर्थी ही अगले चरण के लिए पात्र माने जाएंगे

नई दिल्ली (SSC CPO Answer Key 2025 Paper 1). स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित सीपीओ पेपर 1 परीक्षा 2025 की आंसर जारी कर दी है. इसे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार 9 से 12 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित हुई इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपनी रिस्पॉन्स शीट और आंसर की देख सकते हैं. इससे संभावित सरकारी रिजल्ट का अंदाजा लगा सकते हैं.

एसएससी ने आंसर की जारी करने के साथ ही ‘ऑब्जेक्शन विंडो’ भी एक्टिव कर दी है. अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि आयोग की तरफ से दिया गया कोई उत्तर गलत है या सवाल में गड़बड़ी है तो वे निर्धारित समय सीमा के अंदर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2025 (शाम 6:00 बजे) तक ही है. इसके बाद किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा. हर चुनौती के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपये का शुल्क भी अदा करना होगा.

एसएससी सीपीओ आंसर की 2025

एसएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 24 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच सीपीओ आंसर-की देख सकते हैं. अगर आप किसी उत्तर को चैलेंज करना चाहते हैं तो प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. यह शुल्क केवल तभी स्वीकार किया जाएगा, जब आपत्ति आयोग द्वारा तय की गई डेडलाइन के अंदर दर्ज की जाएगी.

एसएससी सीपीओ आंसर-की 2025 डाउनलोड करने के स्टेप्स

एसएससी सीपीओ पेपर 1 आंसर की 2025 नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं:

एसएससी सीपीओ पेपर 1 आंसर की चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं. होमपेज पर ‘Answer Key’ टैब पर क्लिक करें. ‘SSC CPO Paper 1 Answer Key 2025’ वाले लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड (या रोल नंबर) जैसी डिटेल्स एंटर कर लॉगइन करें. आपकी रिस्पॉन्स शीट और आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें.

एसएससी रिजल्ट कब आएगा?

एसएससी के पिछले रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो सीपीओ पेपर 1 आंसर की जारी होने के लगभग 1 महीने बाद सरकारी रिजल्ट की घोषणा की जाती है. फिलहाल 27 दिसंबर तक एसएससी सीपीओ पेपर 1 आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो खुली है. इसलिए एक्सपर्ट का मानना है कि जनवरी 2026 के अंत तक आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एसएससी सरकारी रिजल्ट के लिए नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट चेक करते रहें.

क्या होगा अगला चरण? (PET/PST की तैयारी)

एसएससी सीपीओ पेपर-1 रिजल्ट 2025 में सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा. इसमें पुरुषों के लिए 1.6 किमी की दौड़ (6.5 मिनट में) और महिलाओं के लिए 800 मीटर की दौड़ (4 मिनट में) जैसे मानक शामिल होते हैं. जो अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट पास करेंगे, उन्हें ही पेपर-2 (अंग्रेजी भाषा और समझ) में बैठने का मौका मिलेगा. इसलिए बेहतर रहेगा कि आप फिजिकल टेस्ट की तैयारी अभी से शुरू कर दें.

ऑब्जेक्शन दर्ज कराते समय इन बातों का रखें ध्यान

शुल्क: प्रति चुनौती 50 रुपये (नॉन-रिफंडेबल). प्रमाण: अपनी आपत्ति के समर्थन में ठोस दस्तावेजी साक्ष्य या रेफरेंस जरूर अपलोड करें. समय सीमा: 27 दिसंबर शाम 6 बजे के बाद लिंक डीएक्टिवेट हो जाएगा.

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

December 25, 2025, 11:55 IST

homecareer

SSC CPO आंसर की जारी, शुरू हुआ सरकारी रिजल्ट का काउंटडाउन, यहां देखें अपडेट

Read Full Article at Source