Tariff War: टैरिफ पर आमने-सामने आए कनाडा और अमेरिका, अब कनाडाई मेटल पर ट्रंप ने बढ़ाया 50 फीसदी टैक्स

7 hours ago

America Canada Tariff war: अमेरिका और कनाडा के बीच इन दिनों टैरिफ वॉर चल रही है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार 11 मार्च 2025 को कनाडा से आने वाले सभी स्टील और एल्युमिनियम के उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है. यह टैरिफ अमेरिका को ओंटारियो से मिलने वाली बिजली पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के जवाब में लगाया गया है.  

ये भी पढ़ें- टाइम से 5 मिनट पहले बुलाया ऑफिस, ओवरटाइम के लिए कंपनी को देने पड़ गए करोड़ों

कनाडा पर बढ़ाया टैरिफ 
कनाडा में टैरिफ बढ़ाने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर जानकारी दी है. उन्होंने कहा,' आज मंगलवार को कनाडा से स्टील और एल्युमिनियम की खरीदारी पर 25 प्रतिशत के रेट से टैरिफ लगाने का जो प्लान बनाया गया था अब उसमें बदलाव कर टैरिफ को बढ़ा दिया गया है. इसे दोगुना कर 50 प्रतिशत करने का ऐलान किया है.' ट्रंप का कहना है कि बढ़ी हुई दरों को बुधवार से लागू किया जाएगा. 

कारों पर भी बढ़ाएगा टैरिफ 
ट्रंप ने यह भी कहा है कि कनाडा की ओर से अमेरिकी किसानों पर लगाए गए 250-390 प्रतिशत तक के डेयरी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ समाप्त करना होगा, जो काफी लंबे समय से बेहद ज्यादा माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही प्रभावित इलाकों में बिजली को लेकर नेशनल इमरजेंसी घोषित करेंगे. इसके अलावा उन्होंने उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कनाडा ने अन्य अनुचित और लंबे समय से चल रहे टैरिफ को नहीं हटाए तो अमेरिका 2 अप्रैल 2025 से कनाडाई कारों पर अधिक टैरिफ बढ़ाएगा.  

ये भी पढ़ें- आ गया कूलर-पंखे का मौसम, तपती गर्मी मचाएगी आफत, पहाड़ों में होली से पहले जमकर बारिश

टैरिफ पर आमने-सामने 
टैरिफ को लेकर पिछले कुछ समय से अमेरिका और कनाडा आमने-सामने हैं. ट्रंप ने कनाडा की ओर से अमेरिका को बेची जाने वाली बिजली की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण कनाडा के स्टील-एल्युमिनियम पर टैरिफ को दोगुना कर दिया है. इसको लेकर ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि कनाडा ने अमेरिका को मिलने वाली बिजली पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसके बाद अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ कॉमर्स को कनाडा की ओर से आने वाले सभी एल्युमिनियम और स्टील पर 25 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने का आदेश दिया गया है. 12 मार्च 2025 से बढ़ी हुई दरें लागू होंगी. 

Read Full Article at Source