'TMC आतंकी संगठन' BJP का तृणमूल पर हमला, सुवेंदु बोले- ममता को करो गिरफ्तार...

1 week ago

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने निलंबित पार्टी नेता शेख शाहजहां के परिसर से विदेशी निर्मित रिवॉल्वर सहित कई हथियार और गोला-बारूद बरामद होने के बाद शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की. साथ ही उन्होंने सत्ताधारी पार्टी को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित करने की मांग की.

बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आगे कहा कि ऐसे हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया जा रहा है और पार्टी सुप्रीमो ने शेख जैसे आतंकवादियों को पालने के बाद राज्य के सीएम बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है.

पढ़ें- ‘अरविंद केजरीवाल सत्ता के लोभी…’ हमलावर हुई BJP; दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार के बाद AAP ने दिया यह जवाब

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘संदेशखाली में पाए गए सभी हथियार विदेशी हैं. RDX जैसे विस्फोटकों का इस्तेमाल भयानक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में किया जाता है. इन सभी हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों द्वारा किया जाता है. मैं तृणमूल कांग्रेस को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग करता हूं…’ उन्होंने आगे कहा कि ‘संदेशखाली में आरडीएक्स और घातक हथियारों की बरामदगी के बीच आज एगरा के खड़ीकुल में हुई घटना पर ट्रेलर देखने वाले लोग इस घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं, मैं ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने और तृणमूल कांग्रेस को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग करता हूं.’

क्या मिला CBI को
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को कथित तौर पर भीड़ द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर जनवरी में किए गए हमले के सिलसिले में संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां के दो परिसरों की तलाशी ली. केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि ‘CBI ने तीन विदेशी निर्मित रिवॉल्वर, एक विदेशी निर्मित पिस्तौल, एक भारतीय रिवॉल्वर, एक कोल्ट आधिकारिक जारी पुलिस रिवॉल्वर, एक देशी पिस्तौल, 120 नौ मिमी की गोलियां, .45 कैलिबर के 50 कारतूस, .380 के 50 और .32 के आठ कारतूस जब्त किया.’

.

Tags: BJP, Suvendu Adhikari, TMC, West bengal

FIRST PUBLISHED :

April 27, 2024, 12:56 IST

Read Full Article at Source