TV-OTT पर मौके का वादा, दिल्ली के बंटी-बबली का ऐसा कांड, पुलिस भी हुई हैरान

4 days ago

Last Updated:August 23, 2025, 10:43 IST

Delhi Police: दिल्‍ली पुलिस ने बंटी और बबली से प्रेरित तरुण शेखर शर्मा और आशा सिंह उर्फ भावना को 24 लाख की ठगी समेत कई मामलों में गिरफ्तार किया है. दोनों एक्टिंग में करियर बनाने की चाह रखने वाले नौजवानों को अपन...और पढ़ें

TV-OTT पर मौके का वादा, दिल्ली के बंटी-बबली का ऐसा कांड, पुलिस भी हुई हैरान

Want Role in Serial & Web Series… इस कहानी शुरू होती है दिल्ली के रघुनगर (डाबरी में रहने वाली मां-बेटी की जोड़ी से. एकता कपूर की अकादमी में अभिनय और मॉडलिंग का डिप्लोमा कर रही बेटी का सपना था कि वह स्टारप्लस और हॉटस्टार के किसी बड़े धारावाहिक में अपनी चमक बिखेरे. मां ने अपनी बेटी के सपनों को पंख देने के लिए इंटरनेट की दुनिया को खंगालना शुरू कर दिया. फेसबुक पर उन्‍हें एक विज्ञापन नजर आया, जिसमें स्टारप्लस के मशहूर धारावाहिक में नए चेहरों की तलाश का दावा किया गया था.

एक क्लिक ने उन्हें व्हाट्सएप के एक नंबर तक पहुंचाया, जहां खुद को पीयूष शर्मा बताने वाला शख्स मिला. उसने दावा किया कि वह एमटीवी स्प्लिट्सविला का पूर्व प्रतिभागी और अब एक बड़ा निर्देशक है. पीयूष ने मां-बेटी का भरोसा जीता और उनका पोर्टफोलियो मांग लिया. फिर उसने उन्हें मशहूर निर्माता-निर्देशक राजन शाही का नंबर दिया और कहा कि वह उनके रेफरेंस से बात कर लें. राजन शाही ने भी पोर्टफोलियो देखा और उन्हें सिन्टा की मानव संसाधन निदेशक अनीता से संपर्क करने को कहा. यह सब एक सुनियोजित जाल था.

अनीता ने बेटी को धारावाहिक में एक बड़ी भूमिका का लालच दिया और तरह-तरह के बहानों से पैसे मांगने शुरू किए. रजिस्ट्रेशन फीस, ऑडिशन चार्ज, कॉन्ट्रैक्ट फीस के बहाने हर कदम पर नई मांग रखी गई. भरोसे में खोई मां ने अपनी जमा-पूंजी के लगभग 24 लाख रुपए इन ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए. लेकिन जैसे ही पैसे ट्रांसफर हुए, सारे नंबर ब्लॉक. इसके बाद सपना तो टूटा ही, मां-बेटी की दुनिया भी उजड़ गई.

होलट के कमरों से चल रहा था पूरा खेल
ठगी का शिकार हुई मां-बेटी ने एनसीआरपी पोर्टल के जरिए अपनी शिकायत दिल्‍ली पुलिस तक पहुंचाई. वहीं दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की साइबर सेल ने इस शिकायत को बेहद गंभीरता से लेते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की. तकनीकी निगरानी, डिजिटल फुटप्रिंट्स और मनी ट्रेल का विश्लेषण शुरू हुआ. पता चला कि ये ठग व्हाट्सएप के जरिए ही पीड़ितों से बात करते थे. लखनऊ, गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल और कर्नाटक के प्रीमियम होटलों के कमरों से ये अपना जाल फैलाते थे. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए ये ठग हर बार शहर बदलते, नंबर बदलते और खाते भी बदल देते.

लेकिन साइबर पुलिस की सतर्कता के आगे इनका खेल ज्यादा दिन नहीं चल सका. लंबी कवायद और टेक्निकल एनालिसिस के बाद दिल्‍ली पुलिस की टीम ने बेंगलुरु में एक सर्विस अपार्टमेंट पर छापेमारी की. इस अपार्टमेंट से उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला तरुण शेखर शर्मा और दिल्‍ली नांगलोगई की आशा सिंह उर्फ भावना को हिरासत में लिया गया. इसके कब्जे से 7 स्मार्टफोन, 10 सिम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड, 15 बैंक चेकबुक और पासबुक बरामद हुए. एक सोने का टॉप और कान की बाली भी मिली, जो शायद उनकी ऐशो-आराम की जिंदगी की कहानी बयां करती थी.

ठगी का यूट्यूब स्कूल और ऐशो-आराम की जिंदगी
पूछताछ में खुलासा हुआ कि तरुण और आशा ने यूट्यूब वीडियो से ठगी का हुनर सीखा था. वे अलग-अलग व्हाट्सएप नंबरों और फर्जी पहचानों से पीड़ितों को फंसाते थे. देश भर में द ललित, क्राउन प्लाजा, और वेलकम होटल जैसे पांच सितारा होटलों में ठहरते थे. 15 बैंक खातों और 10 से ज्यादा सिम कार्डों का इस्तेमाल कर वे पुलिस को चकमा देते थे. लेकिन इस बार उनका खेल खत्म हो गया. पुलिस ने पाया कि ये दोनों ठग चार अन्य मामलों में भी शामिल हैं. इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश में दो, दिल्ली में एक और जम्मू-कश्मीर में एक मामला दर्ज है. पुलिस ने 20 से ज्यादा एनसीआरपी शिकायतें इनसे जुड़ी पाई गईं. हर शिकायत एक टूटे हुए सपने की एक अलग कहानी बयां कर रही है.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 23, 2025, 10:43 IST

homenation

TV-OTT पर मौके का वादा, दिल्ली के बंटी-बबली का ऐसा कांड, पुलिस भी हुई हैरान

Read Full Article at Source