UP-बिहार समेत 25 राज्यों में आज होगी भारी बारिश, 10 में IMD का ऑरेंज अलर्ट

4 weeks ago

नई दिल्ली. पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाके, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे और लक्षद्वीप में आज अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक इन राज्यों में करीब 12 सेमी. बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए इन सभी राज्यों में आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इन राज्यों में करीब 7 सेमी. तक बारिश होने की संभावना है.

Tags: Heavy Rainfall, IMD alert, Latest weather news, Weather news

FIRST PUBLISHED :

August 19, 2024, 05:59 IST

Read Full Article at Source