US-Iran: अमेरिकी चुनाव में ईरानी दखल, एफबीआई का तेहरान पर बड़ा आरोप

3 weeks ago

US Iran Relations: अमेरिका के खुफिया अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान में हस्तक्षेप करने के लिए ईरान जिम्मेदार है. इसे अमेरिकी चुनाव के नतीजों को संभावित रूप से बदलने और देश की राजनीति में दखल देने की ईरान कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

पहली बार ईरान पर लगाया ये आरोप
संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और अन्य संघीय एजेंसियों के आकलन में पहली बार अमेरिकी सरकार ने हैकिंग के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है. इससे चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप के खतरे को लेकर चिंता बढ़ गई है.

अधिकारियों का मानना है कि ईरान ने ट्रंप के अभियान के अलावा कमला हैरिस के राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान को भी हैक करने की कोशिश की.

ईरान ने किया आरोपों से इनकार
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने हैकिंग से इनकार करते हुए कहा कि ईरान का चुनाव में हस्तक्षेप करने का न तो उद्देश्य है और न ही इरादा है और उसने अमेरिका को सबूत उपलब्ध कराने की चुनौती दी है.

अमेरिका-तेहरान के बीच तनाव
यह बयान ऐसे वक्त में दिया गया है जब अमेरिका हमास के राजनीतिक विंग के चीफ इस्माइल हनिया की हत्या को लेकर इजरायल पर बदले की कार्रवाई के खतरे को रोकने की उम्मीद कर रहा है. इसे लेकर अमेरिका और तेहरान के बीच तनाव बढ़ गया है.

गौरतलब है कि दक्षिणी बेरूत में पिछले महीने इजराइल के एक हमले में हिजबुल्ला का शीर्ष कमांडर मारा गया था जिसके बाद तेहरान और ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने बदला लेने का संकल्प जताया है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Photo courtesy- Reuters

Read Full Article at Source