Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
Brown University shooter: अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी करने वाले शूटर ने सुसाइड कर लिया, शूटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट कभी एक अच्छा-खासा स्टूडेंट था.
)
America News: अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. एग्जाम के दौरान हुई अंधाधुंध फायरिंग से छात्रों में दहशत फैल गई थी. जिसके बाद यूनिवर्सिटी को खाली कर दिया गया था, इस गोलीबारी में दो छात्रों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे, गोलीबारी के बाद हत्यारे ने आत्महत्या कर ली थी. अब शूटर को लेकर एक बड़ी खबर आई है, एक वक्त वो अच्छा खासा फिजिक्स का स्टूडेंट था लेकिन वो अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर पुर्तगाल चला गया था और वहां नौकरी करने लगा था.
Abhinaw Tripathi
Zee News में नेशनल डेस्क पर देश–विदेश और राजनीति से जुड़ी खबरें लिखते हैं. करियर का आगाज 2023 से (Zee Media) से हुआ. डिजिटल डेस्क पर खबरें लिखने के लिए अलावा साहित्य से भी गहरा नाता है. खबरों के अल...और पढ़ें

2 hours ago


