US में बुराड़ी जैसा कांड, पति की मौत के बाद 4 बच्चों के साथ झील में कूदी 40 साल की महिला, 4 साल के बच्चे की मौत

8 hours ago

अमेरिका के ओहायो स्टेट में दिल्ली के बुराड़ी कांड जैसे मामला सामने आया है. एक 40 साल की महिला का दावा है कि ईश्वर ने उससे और उसके पति से सीधे बात की. अपनी आस्था को साबित करने के लिए झील में कूदने के लिए कहा. जिसके बाद महिला और उसके पति ने परिवार समेत लेक में उतरने का फैसला लिया. 

टस्करावास काउंटी के शेरिफ ऑरविस कैंपबेल ने बताया कि महिला के पति 45 साल के मार्कस जे. मिलर ने सबसे पहले सुबह झील में छलांग लगाई और डूब गए. उनका शव रविवार शाम झील से बरामद किया गया. यह घटना शनिवार सुबह ओहायो के एटवुड झील में हुई, जब पूरा परिवार वहां कैंपिंग के लिए आया हुआ था. पुलिस के अनुसार, महिला और उसका पति यह मानते थे कि ईश्वर उनसे सीधे संवाद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- डॉक्टर या साइको किलर? खुद ही मरीजों को देता था जहर, फिर करता था इलाज की नौटंकी, भगवान बनने के शौक में चढ़ा दी 12 लोगों की बलि

Add Zee News as a Preferred Source

बच्चे को भगवान को सौंप दिया

पति की मौत के करीब दो घंटे बाद, 40 वर्षीय महिला ने अपने चार साल के बेटे विंसेंट को गोल्फ कार्ट में बैठाया और इलाके में तेज रफ्तार से घूमती रही. फिर वह उसे लेकर डॉक तक गई, जहां उसने बेटे को झील में डुबो दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गयी. महिला ने बाद में पुलिस को खुद यह बात कबूल की कि उसने बेटे को जानबूझकर डुबोया. उसने अपने बच्चे को भगवान को सौंप दिया. शाम करीब 6 बजे विंसेंट का शव झील से बाहर निकाला गया.

तीन अन्य बच्चों समेत झील में कूदी

इसके बाद महिला ने अपने बाकी तीन बच्चों 15 साल की बेटी और 18 साल के जुड़वां बेटों को लेकर गोल्फ कार्ट सहित झील में उतर गई. गनीमत रही कि तीनों बच्चे तैरकर बाहर निकल आए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. महिला समेत सभी बच्चे सुरक्षित है. 

भगवान का आदेश था

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला धार्मिक भ्रम में थी और यह मान रही थी कि उसने जो किया वह भगवान का आदेश था. बयान लेने के बाद पुलिस को यह साफ हुआ कि मामला हत्या का है. फिलहाल महिला को मेंटल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी बच्चों की जिम्मेदारी परिवार के अन्य सदस्यों ने संभाल ली है.

Read Full Article at Source