Vice President: उपराष्ट्रपति चुनाव में कैसे होती है वोटों की गिनती?

8 hours ago

Last Updated:September 09, 2025, 16:03 IST

Vice President Polls, Vice President Chunav 2025: आज देश के उप राष्‍ट्रपति का चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के कैंडिडेंट बी.सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है.आइए जानते ह...और पढ़ें

 उपराष्ट्रपति चुनाव में कैसे होती है वोटों की गिनती?Vice President Election, Vice President Polls, Vice President Chunav 2025: वाइस प्रेसिडेंट के वोटों की काउंटिंग कैसे होती है?

Vice President Polls, Vice President Chunav 2025: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) एक ऐसी मशीन है जो लोकसभा और विधानसभा जैसे बड़े चुनावों में वोट डालने और गिनने का काम आसान बनाती है. इसमें वोटर अपने पसंदीदा कैंडिडेट के सामने बटन दबाता है और सबसे ज्यादा वोट पाने वाला जीत जाता है. EVM की खासियत है कि ये करोड़ों वोटों को तेजी से और सुरक्षित तरीके से गिन लेती है लेकिन उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति जैसे चुनावों में EVM का इस्तेमाल नहीं होता. अब सवाल है- आखिर ऐसा क्यों?

Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव में EVM क्यों नहीं?

उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया बाकी चुनावों से बिल्कुल अलग है. ये सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम (Single Transferable Vote) पर बेस्ड है. इस चुनाव में वोटर को बैलट पेपर पर कैंडिडेट्स के सामने अपनी प्राथमिकता (1, 2, 3…) लिखनी होती है यानी आप सिर्फ एक कैंडिडेट को वोट नहीं देते, बल्कि अपनी पसंद के हिसाब से सारे कैंडिडेट्स को रैंक करते हैं. EVM इस तरह की प्राथमिकता-बेस्ड वोटिंग को हैंडल करने के लिए डिजाइन नहीं की गई है. चुनाव आयोग के अधिकारी बताते हैं कि EVM सिर्फ सीधे वोट गिनने के लिए बनी है जहां एक वोटर एक कैंडिडेट को चुनता है लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटों को प्राथमिकता के आधार पर ट्रांसफर करना पड़ता है, जिसके लिए खास तकनीक चाहिए.अभी की EVM में ये टेक्नोलॉजी नहीं है, इसलिए राष्‍ट्रपति और उप राष्‍ट्रपति जैसे चुनावों में बैलट पेपर का सहारा लिया जाता है.

Vice President Chunav 2025: वोटिंग में कौन हिस्सा लेता है?

उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा के 543 सांसद और राज्यसभा के 233 निर्वाचित + 12 मनोनीत सांसद समेत कुल 788 सांसद वोट डाल सकते हैं. हर बार चुनाव आयोग मौजूदा सांसदों की गिनती करता है, क्योंकि कुछ सीटें खाली हो सकती हैं. ये सांसद गुप्त मतदान के जरिए वोट डालते हैं.

वोटों की गिनती कैसे होती है?

उपराष्ट्रपति का चुनाव संविधान के अनुच्छेद 66 के तहत होता है और इसमें सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम का इस्तेमाल होता है.हर सांसद को एक बैलट पेपर मिलता है, जिस पर कैंडिडेट्स के नाम लिखे होते हैं.सांसद को अपनी पसंद के हिसाब से कैंडिडेट्स को रैंक करना होता है जैसे पहली पसंद को 1,दूसरी को 2, तीसरी को 3 वगैरह. ये नंबर रोमन अंकों I, II, III…में लिखने होते हैं और इसके लिए खास चुनाव आयोग का पेन यूज करना पड़ता है. ये सब गुप्त तरीके से होता है.

गिनती की प्रक्रिया क्‍या होती है?

पहले राउंड में हर कैंडिडेट की पहली प्राथमिकता (1 नंबर) के वोट गिने जाते हैं. जीतने के लिए एक कोटा तय होता है जो कुल वोटों को कैंडिडेट्स की संख्या से भाग देकर निकाला जाता है. अगर कोई कैंडिडेट कोटे से ज्यादा वोट पा लेता है तो वह जीत जाता है.अगर कोई कोटा पूरा नहीं करता तो सबसे कम वोट पाने वाले कैंडिडेट को रेस से बाहर कर दिया जाता है.अब उस कैंडिडेट के वोटों को चेक किया जाता है कि उनकी दूसरी प्राथमिकता 2 नंबर किसे दी गई है. फिर ये वोट बाकी कैंडिडेट्स में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं.ये प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक कोई कैंडिडेट कोटे तक न पहुंच जाए या सिर्फ एक कैंडिडेट बचे. उदाहरण के लिए मान लीजिए 4 कैंडिडेट हैं-A, B, C और D. अगर C को सबसे कम वोट मिले तो उसे बाहर कर दिया जाएगा.अब C को पहली प्राथमिकता देने वाले वोटों की दूसरी प्राथमिकता चेक की जाएगी.अगर किसी ने C को 1 और B को 2 दिया तो वो वोट B को ट्रांसफर हो जाएगा.ऐसे ही गिनती चलती है, जब तक कोई जीत न जाए.

EVM की जगह बैलट पेपर क्यों?

EVM सिर्फ एक वोट-एक कैंडिडेट को सपोर्ट करती है, लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव में प्राथमिकता के आधार पर वोट ट्रांसफर करना पड़ता है. इस चुनाव में सिर्फ 788 सांसद वोट डालते हैं तो बैलट पेपर से गिनती आसान और पारदर्शी रहती है.प्राथमिकता-बेस्ड गिनती के लिए EVM को पूरी तरह नई टेक्नोलॉजी चाहिए जो अभी उपलब्ध नहीं है.

क्यों जरूरी है ये प्रक्रिया?

ये सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम सुनिश्चित करता है कि जीतने वाला कैंडिडेट ज्यादातर वोटरों की पसंद हो.ये प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी है क्योंकि हर वोट की अहमियत बनी रहती है.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

September 09, 2025, 16:03 IST

homecareer

Vice President: उपराष्ट्रपति चुनाव में कैसे होती है वोटों की गिनती?

Read Full Article at Source