दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जहां वह ऑफिस का काम कर रहे थे. दरअसल, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के मद्देनजर न्यूज़ीलैंड रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे और फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपना ऑफिशियल वर्क शुरू कर दिया. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, गोयल ने कहा, "लगभग 20 सालों से न्यूज़ीलैंड में FTA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) पर बातचीत चल रही थी, लेकिन किसी वजह से यह हो नहीं पा रहा था. इसे रोक दिया गया था. PM मोदी सबके सामने विकसित भारत 2047 का लक्ष्य रखा है. इसके लिए, विकसित देशों के साथ अपने संबंधों को और बढ़ाना ज़रूरी है."
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

                        3 hours ago
                    
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        