Tehrik E Taliban Pakistan Chief Noor Wali mehsud: तहरीक ए तालिबान (पाकिस्तान) ने महज चंद दिनों में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है. पाकिस्तान की न्यूक्लियर पावर का मजाक उड़ाने वाले टीटीपी चीफ 'वली' ने नया वीडियो जारी करके पाक फौज की मौज लेते हुए कहा है कि वह जिंदा है और आसिम मुनीर के गुर्गों के हमले में उसका बाल-बांका भी नहीं हुआ है. अपने वीडियो में नूर वली ने ये भी कहा कि वो सेफ हाउस में सेफ है. नये वीडियो से शहबाज शरीफ से लेकर सबकी खिल्ली उड़ा रहा है, जिससे ये संदेश जाता है कि किसी के कोसने से कोई इंसान नहीं मरता.
पाकिस्तान ने किया था मारने का दावा
पाकिस्तान नूर वली की जान के पीछे पड़ा है. 8 मिनट के वीडियो में नूर वली ने पाकिस्तान को उसकी औकात बता दी. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर 9 अक्टूबर और 15 अक्तूबर की एयर स्ट्राइक में दावा किया था कि नूर वली मारा गया.
वीडियो में क्या कहा?
पाकिस्तान को घर में घुसकर पीटने यानी ताबड़तोड़ हमले करके बुरी मार मारने वाले तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) के सदर नूर वली महसूद ने एक बार फिर से पाकिस्तान को खुल्ला चुनौती देते हुए कहा- जिंदा हूं. टीटीपी के हमारे लड़ाकों ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है.
Noor Wali Mehsud, the leader of Tehrik-e-Taliban Pakistan (TTP), has assured in a video message that he is alive and present in the tribal areas.
In this video, he also stated that they are active in the tribal regions and have not used Afghan soil.
This comes after… pic.twitter.com/Ue3mbnVk7A
— TOLOnews English (@TOLONewsEnglish) October 16, 2025
भारत के लिए क्या कहा
वली ने कहा, 'दुश्मन का प्रोपगैंडा फेल हो गया. पाकिस्तान अपनी नाकामी को भारत और अफगानिस्तान से जोड़ने की कोशिश करता है. ये उसकी कमजोरी है वो ऐसे बयान देकर बेइज्जती करा रहा है. जंग के दौरान पाकिस्तान विरोधियों पर आरोप लगाता है, ये भारत का करवाया हमला है. कभी अफगानों पर आरोप लगाता है. पाकिस्तान पिट रहा है तो अफगानिस्तान पर आरोप लगा रहा है. हम अपनी जमीन से लड़ रहे हैं और अपनी जमीन पर कायम हैं'.
47 साल के वली को मारने की पाकिस्तान की तमाम कोशिशें नाकाम रही हैं. 2003 में टीटीपी जॉइन करने वाला वली 2018 से टीटीपी का सुप्रीम लीडर है. 9 अक्टूबर को काबुल पर हुए हमले में उसकी मौत की अफवाह पाकिस्तान ने उड़वाई जिसे टीटीपी ने खारिज कर दिया.