गोलीकांड के बाद टूटी ऊना प्रशासन की नींद, 10 बजे के बाद नहीं खुलेंगे ठेके

51 minutes ago

Last Updated:November 21, 2025, 09:30 IST

गोलीकांड के बाद टूटी ऊना प्रशासन की नींद, 10 बजे के बाद नहीं खुलेंगे ठेकेR_HP_PANNC0325_UNA_606_20NOV_DC_REVIEW_MEETING_AMITSHARMA_PKG

ऊना. हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में बुधवार देर रात चंडीगढ़–धर्मशाला नेशनल हाईवे के किनारे स्थित एक होटल के बाहर हुए सनसनीखेज गोलीकांड ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. युवा कांग्रेस नेता आशु पुरी मर्डर केस में अब क्रॉस एफआईआईर दर्ज की गई है. वहीं, प्रशासन ने अब ऊना जिले में अहाते और ठेके रात दस बजे तक ही खोलने के आदेश दिए हैं.

ऊना शहर में वारदात के बाद जिला में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं उठी हैं, जिसके मद्देनज़र प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से आपात बैठक बुलाते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के लिए बैठक की.य डीसी जतिनलाल की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में जिला पुलिस कप्तान अमित यादव समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद रही.

बैठक में हाल ही में हुई घटनाओं की पूरी समीक्षा की गई और कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए त्वरित व ठोस कदमों पर जोर दिया गया. डीसी ने साफ कहा कि जिले में अपराधियों को किसी भी स्थिति में कानून का उल्लंघन करने की छूट नहीं दी जाएगी और हर वारदात पर तुरंत एक्शन सुनिश्चित किया जाएगा.

बैठक में डीसी जतिनलाल ने निर्देश दिए कि जिले में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल क्विक एक्शन टीम का गठन किया जाए. यह टीम 24×7 सक्रिय रहकर जिले के संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखेगी तथा किसी भी घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देगी. डीसी ने बताया कि कानून व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से मजबूत करने के लिए जिले में 8 करोड़ रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे, जिससे हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके. अवैध खनन से जुड़े इस गोलीकांड के बाद प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे और खनन गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी रखी जाएगी.

हथियारों के दुरुपयोग के मामलों पर डीसी ने कहा कि जिन व्यक्तियों के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनके हथियार तुरंत जब्त किए जाएंगे तथा लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को भंग करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि ऊना शहर के लालसिंघी में बुधवार रात को कांग्रेस नेता के होटल में अलग अलग बर्थडे पार्टी हुई थी और कांग्रेस के ही दो गुट यहां पर पार्टी कर रहे थे. बाद में होटल के बाहर दोनों गुटों में विवाद के बाद गोलियां चलीं और इसमें आशु पुरी नाम के युवा नेता की हत्या कर दी गई. घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रह हैं. ऊना के एसपी अमित यादव ने बताया कि घटना में दो घायलों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. एक आरोपी युवा कांग्रेस का पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रहा है.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Una,Una,Himachal Pradesh

First Published :

November 21, 2025, 09:30 IST

Read Full Article at Source