संभलकर! 2026 के स्वागत से पहले कोहरे का टॉर्चर! दिल्ली-UP जमेगी कुल्फी

2 hours ago

नई दिल्ली: नए साल 2026 के जश्न से ठीक पहले उत्तर भारत में मौसम का मिजाज सख्त होता जा रहा है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने साफ चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में घना कोहरा और शीतलहर लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश तक सुबह-शाम कोहरा टॉर्चर बन सकता है. वहीं ठंडी हवाओं से तापमान तेजी से नीचे जाने के आसार हैं.

ऐसे में अगर आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं, तो गर्म कपड़ों का इंतजाम अभी से कर लीजिए. मौसम विभाग का कहना है कि एक जनवरी तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्दी चरम पर रह सकती है. खासतौर पर सुबह की विजिबिलिटी कम रहने से सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ने की आशंका है.

क्यों बढ़ रही है उत्तर भारत में ठंड?

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत में ठंड बढ़ने की बड़ी वजह उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं और स्थिर वायुमंडलीय स्थिति है. रात के समय तापमान तेजी से गिर रहा है. इससे नमी जमकर कोहरे का रूप ले रही है. यही वजह है कि मैदानी इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिल रहा है.

(फोटो PTI)

IMD की चेतावनी क्या कहती है?

भारत मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में एक जनवरी तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं 29 दिसंबर को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के कुछ इलाकों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है. इसका मतलब है कि दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है.

शीतलहर किन राज्यों में करेगी परेशान?

IMD के अनुसार पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 29 दिसंबर तक शीतलहर चलने की आशंका है. शीतलहर के दौरान ठंडी हवाएं शरीर को ज्यादा ठंड महसूस कराती हैं, जिससे बुजुर्गों और बच्चों को खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

फोटो: PTI

हिमालयी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट

30 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने जा रहा है. इसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. इससे पहाड़ों में सर्दी और बढ़ेगी और मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर तेज होगा.

दिल्ली-NCR में कल कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-एनसीआर में 29 से 30 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन सुबह के समय कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. 31 दिसंबर की शाम को आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

यूपी-बिहार में क्यों बढ़ेगी मुश्किल?

उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड और शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी तक रात-सुबह घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. बिहार में भी यही हालात रहेंगे. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए शीत दिवस की चेतावनी जारी की है और 1 जनवरी 2026 तक घने कोहरे की आशंका जताई है.

राजस्थान और मध्य भारत का हाल

राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं और चूरू में तापमान पहले ही 4 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. हालांकि अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है और फिलहाल शीतलहर का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंडी हवाएं असर दिखा सकती हैं.

फोटो-PTI

आपके शहर का तापमान कितना रहेगा?

दिल्ली 22/07°C, लखनऊ 17/10°C, पटना 17/11°C, जयपुर 23/08°C, भोपाल 24/05°C, मनाली 16/04°C, शिमला 18/08°C इन आंकड़ों से साफ है कि उत्तर भारत में सर्दी का असर तेज रहने वाला है.

क्या रखें सावधानी?

विशेषज्ञों की सलाह है कि कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें, बुजुर्ग और बच्चे ठंड से बचाव रखें और सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें. नए साल का जश्न मनाते समय मौसम को नजरअंदाज न करें.

Read Full Article at Source