दुश्मनों को आकाश से भी ताक रही सेना की आंखें, हर हरकत पर पैनी नजर; ड्रोन का हैरतअंगेज वीडियो

1 hour ago

X

title=

दुश्मनों को आकाश से भी ताक रही सेना की आंखें, हर हरकत पर पैनी नजर; ड्रोन का हैरतअंगेज वीडियो

arw img

भारतीय सेना ने सीमाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर दुश्मनों को सख्त संदेश दिया है. सेना ने ड्रोन के जरिए रिकॉर्ड किया गया एक विशेष वीडियो जारी करते हुए साफ कर दिया है कि अब भारत की निगरानी सिर्फ ज़मीन तक सीमित नहीं, बल्कि आसमान से भी हर हरकत पर पैनी नजर है. सेना ने कहा है कि उसकी 'आंखें अब आसमान में हैं' और दुश्मन चाहे कहीं भी छिपे, वह बच नहीं सकता. जारी वीडियो में सीमा क्षेत्रों की हाई-रेजोल्यूशन निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर और दुर्गम इलाकों में ड्रोन की तैनाती को दिखाया गया है. सेना के अनुसार, आधुनिक ड्रोन तकनीक से घुसपैठ, आतंकियों की आवाजाही और दुश्मन की किसी भी नापाक साजिश को पहले ही नाकाम किया जा सकता है. सेना का कहना है कि यह तकनीक सीमाओं पर चौकसी को कई गुना बढ़ाती है और किसी भी खतरे का तुरंत जवाब देने में मदद करती है. वीडियो के जरिए भारतीय सेना ने साफ संदेश दिया है कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के लिए अब कोई जगह सुरक्षित नहीं है.

Last Updated:December 28, 2025, 16:45 ISTदेशवीडियो

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

homevideos

दुश्मनों को आकाश से भी ताक रही सेना की आंखें, हर हरकत पर पैनी नजर; ड्रोन का हैरतअंगेज वीडियो

Read Full Article at Source