VIDEO:पुल टूट गए, हौंसला नहीं! नर्स ने जो किया, उसे जानकर आप भी करेंगे सलाम

4 days ago

Last Updated:August 23, 2025, 07:45 IST

मंडी की स्टाफ नर्स कमला ने भारी बारिश में उफनते गढ़ नाले को पार कर ड्यूटी निभाई और दो माह के बच्चे को जीवन रक्षक इंजेक्शन लगाया, सभी उनके साहस को सलाम कर रहे हैं.

पुल टूट गए, हौंसला नहीं! नर्स ने जो किया, उसे जानकर आप भी करेंगे सलामजिला की एक स्टाफ नर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मंडी. ऊफनता नाला है और पानी भी इस गति से बह रहा है कि जो भी सामने आएगा, उसे बहा ले जाएगा. लेकिन स्टाफ नर्स अपने कर्तव्य पथ पर थी और फिर उसने जो किया, उसे देखकर अब सभी उसके हौंसले और जज्बे को सलाम कर रहे हैं. मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का है.

दरअसल, जिला की एक स्टाफ नर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो जिला की चौहारघाटी की सुधार पंचायत के गढ़ नाले का है. वीडियो में क्षेत्र में तैनात स्टाफ नर्स कमला उफनते नाले को कूदकर पार करती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नाला अपने पूरे उफान पर है और कमला अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पत्थरों पर कूदकर इसे पार कर रही है.

जानकारी के अनुसार, टिक्कर गांव की रहने वाली स्टाफ नर्स कमला ने बताया कि उसे डयूटी के लिए सुधार पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाना था. गत दिनों क्षेत्र में भारी बारिश के कारण फुट ब्रिज टूट गए हैं जिस कारण रोजाना ड्यूटी पर पहुंचना मुश्किल हो रहा है. ड्यूटी के लिए रोजाना करीब चार किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ रहा है. लेकिन जान की परवाह किए बगैर उसने उफनते स्वाड़ नाले को कूदकर पार किया और फिर दो माह के बच्चे को जीवन रक्षक इंजेक्शन लगाया और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ड्यूटी के लिए पहुंच पाई.

हालांकि, कमला की ओर से लिया गया, यह जोखिम जानलेवा भी साबित हो सकता था. क्योंकि जिला में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.  सराज में हालही में एक नाले को पार करते वक्त महिला और पुरूष बह गए थे, लेकिन उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया था. एक अन्य मामले में एक व्यक्ति की बहने से मृत्यु भी हुई है.

Meet Staff Nurse Kamla, who risked her life to ensure a two-month-old baby received a crucial injection. With the bridge in her area swept away, she crossed the river to reach the child. She is From Paddhar’s Chauharghati, Mandi. @CMOFFICEHP @mansukhmandviya @nhmhimachalp @WHO pic.twitter.com/o9JFmIHskx


इलाके में हुआ है भारी नुकसान

बता दें कि पधर उपमंडल के तहत आने वाली दुर्गम चौहारघाटी की सिल्हबुधानी और तरस्वाण पंचायत में हाल ही में भारी बारिश के कारण काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. यहां कई सड़कें और फुट ब्रिज बह गए हैं जिस कारण लोगों को मजबूरी में इन खड्डों व नालों को ऐसे ही पार करना पड़ रहा है. आम लोगों के साथ साथ नौकरी पेशा लोगों को भी आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Mandi,Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

August 23, 2025, 07:45 IST

Read Full Article at Source