Video: हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को यूं घेरकर पकड़ा, इजरायली सेना ने जारी किया वीडियो

2 weeks ago

Israel War: इजरायल लगातार लेबनान और गाजा में अपने अभियानों को आगे बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में इजरायली सेना ने एक विशेष अभियान में लेबनान के तटीय क्षेत्र में छापेमारी कर हिजबुल्लाह के शीर्ष नौसैनिक कमांडर इमाद फदल अम्हाज़ को गिरफ्तार किया है. यह कमांडर हिजबुल्लाह के नौसैनिक विंग का प्रमुख था और वह इजरायल से सटे इलाकों में नौसैनिक अभियानों का संचालन करता था. इस छापेमारी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अम्हाज को एक खाली घर से पकड़ा जा रहा है. इसे इजरायल की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

राज उगलवाने के लिए पूछताछ

असल में अरब मीडिया अल-हदाथ के अनुसार, अम्हाज़ हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर में से एक है और लेबनानी नौसेना का भी हिस्सा रहा है. इजरायली अधिकारियों का कहना है कि अम्हाज से हिजबुल्लाह के नौसैनिक अभियानों से जुड़े महत्वपूर्ण राज उगलवाने के लिए पूछताछ की जा रही है. इस ऑपरेशन में जर्मन नौसैनिक बलों ने भी यूनिफिल मिशन के तहत सहयोग किया, जैसा कि इजरायली मीडिया ने लेबनानी सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट किया.

@OmerShahar123
pic.twitter.com/9IJsld3mhT

—  (@kann_news) November 2, 2024

कस्साब को मार गिराया है

उधर इजरायल ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने इज़्ज अल-दीन कस्साब को मार गिराया है. कस्साब हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य था और गाजा पट्टी में अन्य संगठनों के साथ समन्वय और संबंध का प्रमुख भी था. बयान में बताया गया कि कस्साब को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में एक हवाई हमले में मार दिया गया. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार यह जानकारी आईडीएफ और इजरायल सुरक्षा एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है.

 सैन्य संबंध बनाने की जिम्मेदारी

बयान में यह भी कहा गया कि कस्साब हमास का एक महत्वपूर्ण शक्ति था और उनके पास अन्य संगठनों के साथ सामरिक और सैन्य संबंध बनाने की जिम्मेदारी थी. इसके अलावा, उसे इजरायल के खिलाफ आतंकी हमलों के निर्देश देने का अधिकार था. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि कस्साब हमास के राजनीतिक ब्यूरो के गाजा में बचे हुए अंतिम उच्च रैंक वाले सदस्यों में से एक था. उसका सहायक अयमन आयेश भी उसी हवाई हमले में मारा गया था. हमास ने अभी तक कस्साब की मृत्यु की पुष्टि नहीं की है. agency input

Read Full Article at Source