Agency:एजेंसियां
Last Updated:July 08, 2025, 08:55 IST

केरल में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की यात्रा को लेकर बड़ा विवाद उठ खड़ा हुआ है. (फाइल फोटो)
केरल के एर्नाकुलम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की यात्रा को लेकर बड़ा विवाद उठ खड़ा हुआ है. इसकी वजह है कि स्वास्थ्य विभाग का एक हैरान करने वाला आदेश, जिसमें तीन सरकारी डॉक्टरों को धनखड़ की यात्रा के दौरान ‘फूड टेस्टिंग ऑफिसर’ के रूप में तैनात किया गया था.
आमतौर पर वीआईपी दौरों के दौरान डॉक्टरों को मेडिकल टीम में शामिल किया जाता है, लेकिन इस बार उन्हें उपराष्ट्रपति को परोसे जाने वाले भोजन की क्वालिटी जांचने की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस आदेश से हैरान डॉक्टरों ने इस ड्यूटी से दूरी बनाए रखी और केरल गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (KGMOA) ने इस निर्देश का कड़ा विरोध किया.
डॉक्टरों ने ठुकराई ड्यूटी
KGMOA ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता की जांच का काम प्रशिक्षित और इस क्षेत्र में योग्य पेशेवरों से कराया जाना चाहिए, न कि प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों से… एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘डॉक्टरों ने इस ड्यूटी को नहीं निभाया क्योंकि हमें ऐसी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए. हमने संबंधित अधिकारियों के सामने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है. भविष्य में भी हम ऐसी ड्यूटी नहीं लेंगे.’
विरोध के डर से जिला चिकित्सा अधिकारियों ने भी डॉक्टरों को इस ड्यूटी के लिए जोर देने की कोशिश नहीं की.
किन डॉक्टरों को दी गई थी जिम्मेदारी?
एर्नाकुलम के कोडानाडु में फैमिली हेल्थ सेंटर के एक असिस्टेंट सर्जन को नेदुंबासेरी में एयरलाइन कैटरिंग कंपनी CAFS में फूड टेस्टिंग के लिए तैनात किया गया था. इसके अलावा, जिला अस्पताल की एक महिला मेडिकल ऑफिसर को अलुवा गेस्ट हाउस और एक अन्य मेडिकल ऑफिसर को एर्नाकुलम गेस्ट हाउस में इसी तरह की ड्यूटी के लिए कहा गया था.
डॉक्टरों में नाराजगी
एर्नाकुलम के जिला चिकित्सा अधिकारी (DMO) से यह आदेश मिलने पर तीनों डॉक्टर हैरान रह गए. KGMOA ने इस आदेश को अव्यवहारिक और अपमानजनक बताते हुए स्वास्थ्य विभाग से इस तरह के निर्देश वापस लेने की मांग की है.
यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. KGMOA ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में इस तरह के आदेश दोबारा जारी किए गए, तो वे और सख्त कदम उठाएंगे.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें