Atlanta Airlines : जरा इमैजिन कीजिए. अगर आप हवाई जहाज में 30 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहे हों और रास्ते में प्लेन में कुछ दिक्कत आ जाए तो क्या होगा. आपकी जान हलक में आ जाएगी. ऐसा ही कुछ हाल डेल्टा एयर लाइन्स की एक फ्लाइट में सवार यात्रियों के साथ हुआ, जब उन्हें विमान की छत को थामने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसकी वजह ये थी कि विमान का अंदरूनी हिस्सा अचानक ढह गया था.
उड़ रहे प्लेन की छत में आ गई दरार
न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल को घबरा देने वाली यह घटना 14 अप्रैल को हुई. उस दिन डेल्टा एयर लाइन्स की एक फ्लाइट अटलांटा से शिकागो जा रही थी. जब विमान 30,000 फीट की ऊंचाई पर था तो प्लेन की छत में दरार आ गई. घबराए यात्रियों ने ढही हुई छत को सहारा देने की कोशिश की. इसके बाद प्लेन क्रू बड़ी मुश्किल से डक्ट टेप को टूटी छत से चिपकाकर हालात पर जैसे-तैसे काबू पाने में कामयाब रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शिकागो से एक घंटे की दूरी पर था प्लेन
इस घटना को कंटेंट क्रिएटर लुकास माइकल पायने ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में पायने कहते हैं, 'मेरा बिजनेस पार्टनर सोमवार को एटीएल से शिकागो जाने वाली डेल्टा फ्लाइट में सवार था. उसी दौरान विमान की छत ढह गई. घटना के समय फ्लाइट शिकागो से एक घंटे की दूरी पर थी. इसके बाद उन्हें अटलांटा वापस लौटना पड़ा.'
एयरलाइंस ने घटना के लिए मांगी माफी
लुकास माइकल पायने के मुताबिक, अटलांटा लौटने के बाद यात्रियों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा. इसके बाद उन्हें दूसरा विमान पकड़कर शिकागो के लिए रवाना होना पड़ा. इस घटना के बाद डेल्टा एयरलाइंस ने प्रभावित यात्रियों को 100 डॉलर प्रति व्यक्ति की पेशकश की है. साथ ही कंपनी ने बयान जारी कर यात्रियों को हुई दिक्कत के लिए क्षमा मांगी है.
'विमान टूट रहे, कोई भी जिम्मेदार नहीं'
पायने ने घटना पर निराशा जताते हुए कहा कि विमान टूट रहे हैं और कोई भी जिम्मेदार नहीं है! वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कई इंटरनेट यूजर ने प्लेन सेफ्टी पर गहरी चिंता जताई है. लोगों ने कहा कि अगर स्थिति बिगड़ जाती तो क्या होता. इससे प्लेन में मौजूद लोगों की जान को खतरा हो सकता है. सरकार को एयरलाइंस की सेफ्टी-सिक्योरिटी पर गहरा ध्यान देना चाहिए.