Yemen Missile Attack on Israel: इजरायल पर दुश्मन देशों ने हमलों की बौछार कर दी है. ईरान, लेबनान के बाद अब यमन ने भी इजरायल को निशाना बनाया है. इजरायल की सेना (IDF) ने कहा है कि यमन ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. आईडीएफ ने कहा कि इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक इन हमलों को नाकाम कर दिया है.
Sirens sounding all over central Israel as a result of a missile from Yemen pic.twitter.com/suvOJmzNta
— Israel Defense Forces (@IDF) October 7, 2024
यमन के मिसाइल हमलों के तुरंत बाद मध्य इजरायल में सायरन बजने लगे. सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से मध्य इजरायल में रेड अलर्ट भी जारी किया है. आईडीएफ ने बताया कि यमन के मिसाइल हमलों को लंबी दूरी की मिसाइल रक्षा प्रणाली से नाकाम किया गया. ये एडवांस मिसाइलें, बैलिस्टिक मिसाइलों को वायुमंडल के बाहर ही नष्ट करने के लिए डिजाइन की गई हैं.
IDF ने पुष्टि की कि मध्य इजरायल में बजने वाले सायरन यमन से दागी गई सतह से सतह मिसाइलों के कारण बजे थे.