Youtube ने जो बताया वो किया, स्लिम ट्रिम हो गई लड़की, फिर जो हुआ...'हे राम'

1 month ago

Last Updated:March 10, 2025, 13:18 IST

Kannur: कन्नूर की 18 साल की छात्रा एम. श्रीनंदा की मौत संदिग्ध हालात में हो गई. वह यूट्यूब पर दिखाए गए डाइट प्लान को फॉलो कर रही थी और वजन घटाने के लिए खाना कम कर दिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और जान चली ग...और पढ़ें

Youtube ने जो बताया वो किया, स्लिम-ट्रिम हो गई लड़की, फिर जो हुआ...'हे राम'

प्रतीकात्मक तस्वीर

कन्नूर के कूथुपरंबा में एक 18 साल की कॉलेज छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह यूट्यूब पर दिखाए गए एक डाइट प्लान को फॉलो कर रही थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. मृतका का नाम एम. श्रीनंदा था और वह पझस्सी राजा एनएसएस कॉलेज, मट्टन्नूर में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी.

वजन कम करने के लिए खाने में की भारी कटौती
श्रीनंदा पिछले कुछ समय से अपना वजन कम करने के लिए बहुत कम खाना खा रही थी. वह यूट्यूब पर उपलब्ध डाइट प्लान्स को देखकर अपने खाने-पीने में बदलाव कर रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने खाना बेहद कम कर दिया था, जिससे उसके शरीर को जरूरी पोषण नहीं मिल पाया. धीरे-धीरे उसकी सेहत बिगड़ने लगी, लेकिन जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी.

अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
जब श्रीनंदा की तबीयत ज्यादा खराब हुई, तो उसे तुरंत थलास्सेरी को-ऑपरेटिव अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. वहां उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे कोझिकोड मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके.

परिवार सदमे में, माता-पिता का बुरा हाल
श्रीनंदा की मौत से उसका परिवार गहरे सदमे में है. उसके पिता अलक्कड़न श्रीधरन, मां एम. श्रीजा और भाई यादुनंद को यकीन ही नहीं हो रहा कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही. उनका कहना है कि वह पढ़ाई में अच्छी थी और हमेशा खुश रहती थी. लेकिन वजन कम करने के जुनून में उसने जो कदम उठाया, वह उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया.

यूट्यूब पर मिलने वाली हर जानकारी सही नहीं होती
आजकल इंटरनेट पर वजन कम करने के कई तरीके उपलब्ध हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे सभी सुरक्षित हों. डॉक्टरों का कहना है कि बिना एक्सपर्ट की सलाह लिए कोई भी डाइट प्लान अपनाना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. खासकर यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले डाइट प्लान्स को बिना सोचे-समझे फॉलो करना जानलेवा भी साबित हो सकता है.

वजन कम करना है तो डॉक्टर की सलाह जरूरी
डॉक्टरों के मुताबिक, वजन कम करने के लिए सही डाइट और एक्सरसाइज बहुत जरूरी होती है. बिना सोचे-समझे खाने में कटौती करने से शरीर कमजोर हो जाता है और बीमारियां घेर सकती हैं. युवाओं को चाहिए कि वे इंटरनेट की बजाय किसी न्यूट्रिशन एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह लें, ताकि वे हेल्दी तरीके से वजन घटा सकें.

First Published :

March 10, 2025, 13:18 IST

homenation

Youtube ने जो बताया वो किया, स्लिम-ट्रिम हो गई लड़की, फिर जो हुआ...'हे राम'

Read Full Article at Source