Last Updated:September 29, 2025, 14:08 IST
क्या फर्जी मुहर से सुलझेगी जुबीन की मौत की गुत्थी.Zubeen Garg Death: असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले की जांच में परतें खुलने लगी हैं. मामले की जांच कर रही एसआईटी ने आरोपी श्यामकानु महंता के आवास पर छापेमारी की. इस दौरान उसके ठिकानों से सरकारी अधिकारियों और विभिन्न कंपनियों के नाम की करीब 30 मुहरें जब्त की गईं. सीआईडी ने श्यामकानु के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है. एसआईटी ने छापेमारी में कई बेनामी संपत्तियों की जानकारी भी हासिल की है.
इसी महीने की 19 तारीख को सिंगापुर में स्कूब डाइविंग के दौरान के दौरान मौत हो गई थी. इस कारण असम सहित पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ गई. जुबीन एक बेहद लोकप्रिय सिंगर थे. स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत को लेकर तरह-तरह के संदेश पैदा हो गए. जब उनकी बॉडी भारत आई तो उसका दो बार पोस्टमार्टम किया गया. फिर असम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसी कड़ी में श्याम कानू महंता का नाम सामने आया है. हालांकि महंता ने इन सारे आरोपों से इनकार किया है. महंता ने सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल का आयोजन किया था. इसी कार्यक्रम के लिए जुबीन भी सिंगापुर गए थे.
श्याम काून के खिलाफ 30 आरोप पत्र दर्ज
असमिया गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में आरोपी श्याम कानू महंता के खिलाफ अब तक 60 आरोपपत्र दाखिल किए गए हैं. एसआईटी ने श्याम कानू महंता के गीतानगर स्थित आवास पर दो दिनों तक छापेमारी की. एसआईटी को श्याम कानू मोहंता के आवास से कई जानकारियां मिली हैं. आरोपी महंता ने एक फार्म के नाम पर कई पैन कार्ड इस्तेमाल करता था. ट्रेंड एमएमएस के नाम पर दो पैन कार्ड बरामद किए गए हैं.
एसआईटी ने कई बेनामी संपत्तियों की जानकारी भी हासिल की है. श्याम कानू महंता के गीतानगर स्थित आवास से सरकारी अधिकारियों और विभिन्न कंपनियों के नाम वाली लगभग 30 मुहरें जब्त की गईं. दूसरे शब्दों में कहें तो श्याम कानू महंता ने अपने घर में सरकारी मुहर भी रखता था. एसआईटी को उसके स्तर पर गंभीर वित्तीय अनियमितताएं, वित्तीय धोखाधड़ी और धोखाधड़ी का भी पता चला है. श्यामकानु महंता के आवास से अवैध वित्तीय लाभ के कई सबूत मिले हैं.
इस बीच, सीआईडी ने श्याम कानू महंता के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं का एक नया मामला दर्ज किया है. सीआईडी ने शनिवार रात श्याम कानू के खिलाफ मामला दर्ज किया. सीआईडी के एसएसपी आसिफ मोहम्मद ने श्याम कानू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. श्याम कानू के आर्थिक कुप्रबंधन की जांच की जा रही है. एएसपी मर्मी दास घटना की जांच कर रही हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 29, 2025, 14:08 IST

3 weeks ago
