Live now
Last Updated:August 23, 2025, 09:38 IST
Live Updates: भारत आज दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मना रहा है. भारत मंडपम में इस मौके पर शुभ्रांशु शुक्ला भी मौजूद रहेंगे. वहीं संजय राउत ने एशिया कप भारत-पाकिस्तान मैच रोकने के लिए नरेंद्र मोदी ...और पढ़ें

भारत आज दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाने जा रहा है. यह दिन सैटेलाइट से लेकर ह्यूमन स्पेसफ्लाइट तक देश की यात्रा का जश्न मानने के रूप में खास होगा. भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र देश के तकनीकी और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में एक प्रमुख भूमिका निभाने के लिए तैयार है. 2020 में ऐतिहासिक अंतरिक्ष सुधारों के साथ, सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र को उदार बनाया है और भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) का गठन किया है.
उधर एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह मैच रोकने की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी चल रहा है, उस समय यह मैच कैसे हो सकता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 23, 2025, 09:33 IST