Last Updated:October 29, 2025, 16:12 IST
Himachal Politics:हमीरपुर के बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सुक्खू सरकार की आलोचना की, कांग्रेस में वापसी से इंकार किया और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू पर गलत बयानबाजी का आरोप लगाया.
हाल ही में सीएम सुक्खू बड़सर दौरे पर आए थे तो इंद्र दत्त लखनपाल ने उनका स्वागत किया था.हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के ब़ड़सर से भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का बड़ा बयान सामने आया है. कभी कांग्रेस पार्टी में रहे लखनपाल ने पार्टी में लौटने की बातों से इंकार किया है. बुधवार को हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का बड़सर विधानसभा क्षेत्र का दौरा पूरी तरह से असफल सिद्ध हुआ है.
मुख्यमंत्री को विभागों में चल रही योजनाओं के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, इसलिए मुख्यमंत्री को अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहिए. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में 131 करोड रुपये की पेयजल स्कीम बनाई जा रही है, जबकि मुख्यमंत्री ने इस स्कीम को 150 करोड रुपये की बताया है, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके. विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री को नसीहत दी है कि वह दौरा करने से पहले विभागों के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त कर लें.
विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री दौरे के दौरान विकलांग व्यक्ति मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बड़सर के विश्राम गृह में पहुंचे थे लेकिन मुख्यमंत्री ने इन लोगों से मुलाकात नहीं की है. जिससे विकलांग व्यक्ति काफी आहत हुए हैं. बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड्सर में जनसभा के दौरान कहा कि हमीरपुर जिला में कैंसर हॉस्पिटल बनाने के लिए 300 करोड रुपए की राशि केंद्र सरकार ने जारी की है लेकिन मुख्यमंत्री ने जनता में झूठ वाहवाही लूटने का काम किया है.
विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने जनसभा में सीएम के बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री का बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर बड़सर की जनता को बेईमान कहा है. विधायक लखनपाल ने कहा कि जिन लोगों ने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है, वह शरीफ हैं तथा जिन लोगों ने भाजपा के प्रत्याशी को वोट दिया है, वह बेईमान हैं. उप-चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने उन्हें हराने के लिए धन-बल का पूरा उपयोग किया. विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उनसे आग्रह भी करेगी, तो वह कभी भी कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं होंगे.
कौन है लखनपाल
इंद्रदत लखनपाल इससे पहले कांग्रेस पार्टी में थे और 2017 और 2022 का चुनाव भी उन्होंने कांग्रेस की तरफ से ही जीता था. लेकिन बाद में उनकी सीएम सुक्खू से अनबन हो गई थी. बाद में उन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी तो व्हिप के चलते स्पीकर ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी. बाद में उपचुनाव में उन्होंने भाजपा की तरफ से चुनाव जीता था.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Hamirpur,Hamirpur,Himachal Pradesh
First Published :
October 29, 2025, 16:10 IST

2 hours ago
