Last Updated:October 29, 2025, 17:03 IST
One8 Commune Restaurant Menu : विराट और अनुष्का ने साल 2022 में जब अपने रेस्तरां चेन One8 Commune को शुरू किया था तो किसी को अंदाजा नहीं था, जल्द ही यह देशभर में इतना फेमस हो जाएगा. फिलहाल सोशल मीडिया पर इसके मेन्यू को लेकर चर्चा की जा रही है.
विराट कोहली ने साल 2022 में अपने रेस्तरां की शुरुआत की थी. Virat Kohli Restaurant : क्रिकेटर विराट कोहली ने जब दिवंगत सिंगर किशोर कुमार के जुहू स्थित बंगले को खरीदा था तो किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि इसमें एक शानदार रेस्तरां की शुरुआत होगी. विराट और अनुष्का ने किशोर कुमार के बंगले ‘गौरी कुंज’ को खरीदकर वन8 कम्यून (One8 Commune) नाम के रेस्तरां में बदल दिया है. वैसे तो यह रेस्तरां साल 2022 में ही शुरू हो चुका है, लेकिन अपने खास मेन्यू और कीमतों की वजह से एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
जुहू के पॉश इलाके में स्थित यह रेस्तरां आज भी किशोर दा की याद में शानदार खाने, लग्जरी इंटीरियर और म्यूजिक के लिए जाना जाता है. कोहली ने इस रेस्तरां का नाम अपनी क्रिकेट जर्सी नंबर 18 के आधार पर ही रखा है. रेस्तरां के अंदर न सिर्फ हॉस्पिटैलिटी का खास ख्याल रखा गया है, बल्कि विराट कोहली की क्रिकेट लीगसी को भी बखूबी दिखाया गया है. रेस्तरां के इंटीरियर को देखें तो शीशे की क्षत लगाकर सूरज की रोशनी का खास ख्याल रखा गया है. यहां आपको कम्यूनिटी को आकर्षित करने वाली डिजाइन दिखेगी.
किशोर कुमार के बंगले गौरी कुंज को विराट कोहली ने खरीद लिया है.
मेन्यू में दिखता है कोहली का लाइफस्टाइल
विराट कोहली के इस रेस्तरां का मेन्यू देखें तो आपको उनकी लाइफस्टाइल की भी बखूबी झलक दिखेगी. इसमें प्लांट बेस्ड मीट, सीफूड का ऑप्शन तो मिलेगा ही, टोफू स्टीक, खास तरह के मशरूम ट्रफल और ऑलिव को मिलाकर बना तेल ही डिशेज में इस्तेमाल होता है. इसके अलावा सुपरफूड सलाद और अन्य वेजिटेरियन फूड इस रेस्तरां की खास स्टाइल है. यही वजह है कि रेस्तरां में मिलने वाले खाने की कीमत भी काफी ज्यादा रखी गई है.
कितनी है खाने की कीमत
जोमैटो के अनुसार, कोहली के इस रेस्तरां में उबले चावल की कीमत एक प्लेट के लिए 318 रुपये है, जबकि नमक के साथ फ्राई किए चावल की प्लेट 348 रुपये में मिलती है. एक तंदूरी रोटी के लिए आपको 118 रुपये चुकाने पड़ेंगे तो चीजकेक के लिए 748 रुपये खर्च करने होंगे. एक गार्लिक ब्रेड 218 रुपये का तो खमीरी रोटी का दाम 149 रुपये होगा. बेबी बटर नॉन 118 रुपये का और बेबी चीज नॉन 218 रुपये का मिलता है.
विराट कोहली के रेस्तरां का मेन्यू सभी को हैरान कर रहा है.
पालतू जानवरों के लिए भी खाना
इस रेस्तरां की सबसे खास बात ये है कि यहां आप अपने पालतू जानवरों के साथ भी जा सकते हैं. इतना ही नहीं, यह रेस्तरां आपकी तरह ही आपके पालतू जानवरों का भी ख्याल रखता है. यहां पेट का फूड भी 518 रुपये से लेकर 818 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से मिलता है. ऐसा नहीं है कि कोहली ने यह रेस्तरां सिर्फ मुंबई में ही खोला है, बल्कि One8 Commune की चेन दिल्ली, कोलकाता और पुणे में भी खोली जा चुकी है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 29, 2025, 17:03 IST

3 hours ago
