दिल्ली में बढ़ रहा पॉल्यूशन, DMRC ने लगाई 82 एंटी स्मॉग गन, कहां करेंगी.....

2 hours ago

Last Updated:October 29, 2025, 18:40 IST

द‍िल्‍ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. डीएमआरसी देश की पहली निर्माण एजेंसी थी जिसने सरकार के आदेश से पहले ही एंटी स्‍मॉग गन मशीनों का इस्तेमाल शुरू कर दिया था. फिलहाल करीब 82 एंटी-स्मॉग गन डीएमआरसी की विभिन्न कंस्ट्रक्शन साइटों पर काम कर रही हैं और जरूरत पड़ने पर और भी जोड़ी जाएंगी.

दिल्ली में बढ़ रहा पॉल्यूशन, DMRC ने लगाई 82 एंटी स्मॉग गन, कहां करेंगी.....डीएमआरसी ने 82 एंटी स्‍मॉग गन मशीनें लगाई हैं.

DMRC anti-smog guns: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए की गई क्लाउड सीडिंग भी सफल नहीं हो पाई और कृत्रिम बारिश भी नहीं हुई. प्रदूषण को लेकर दिल्ली में ग्रैप-1 भी लागू कर दिया गया है. हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए 82 एंटी स्मॉग गनें और व्हील वॉशिंग सिस्टम लगाया है. इसी के निरीक्षण के लिए डीएमआरसी के एमडी डॉ. विकास कुमार ने दौरा भी किया.

डीएमआरसी के एमडी डॉ. विकास कुमार ने अशोक विहार और डेरावल नगर मेट्रो साइट्स का दौरा कर ग्रैप लागू करने की तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के अंतर्गत कृष्णा पार्क एक्सटेंशन–आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के कुछ हिस्सों का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) को भी लागू करना है. लिहाजा एमडी ने दोनों साइटों पर पहुंचकर जानकारी ली. इस दौरान डीएमआरसी के सिविल और पर्यावरण विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

इस दौरान बताया गया कि प्रदूषण को देखते हुए डीएमआरसी ने पहले से ही कई सुरक्षा कदम उठाए हैं.
इसके तहत साइट पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. साइट से निकलने वाले वाहनों के पहियों को शहर की सड़कों पर जाने से पहले धोया जा रहा है. साइट पर रखी सभी निर्माण सामग्री को ढककर रखा जा रहा है.निर्माण और तोड़फोड़ से निकलने वाले कचरे का सही निपटान और रिसाइक्लिंग की जा रही है.

साइट्स पर एंटी-स्मॉग गन भी लगाई गई हैं. डीएमआरसी देश की पहली निर्माण एजेंसी थी जिसने सरकार के आदेश से पहले ही इन मशीनों का इस्तेमाल शुरू कर दिया था. फिलहाल करीब 82 एंटी-स्मॉग गन डीएमआरसी की विभिन्न कंस्ट्रक्शन साइटों पर काम कर रही हैं और जरूरत पड़ने पर और भी जोड़ी जाएंगी.ये गन हवा में पानी की बौछार के बाद प्रदूषण के कणों को समेट लेती हैं और पर्यावरण पॉल्यूशन मुक्त बनाने का काम करती हैं.

इस दौरान डॉ. कुमार ने इन एंटी-स्मॉग गनों और व्हील वॉशिंग सिस्टम की कार्यप्रणाली का निरीक्षण करने के साथ ही निर्देश दिया कि डंपर वाहनों की बॉडी भी साफ रखी जाए और चलते वाहनों से निर्माण सामग्री बाहर न गिरे इसका भी ध्यान रखा जाए. डीएमआरसी का पर्यावरण विभाग अब सभी साइट्स पर निरीक्षण बढ़ा रहा है ताकि प्रदूषण नियंत्रण के सभी नियमों का पूरी तरह पालन हो सके.

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

October 29, 2025, 18:40 IST

homedelhi

दिल्ली में बढ़ रहा पॉल्यूशन, DMRC ने लगाई 82 एंटी स्मॉग गन, कहां करेंगी.....

Read Full Article at Source