Last Updated:May 20, 2025, 20:46 IST
IMD का अलर्ट दिल्ली से महाराष्ट्र तक अगले पांच दिनों तक भारी बारिश और आंधी की चेतावनी देता है. महाराष्ट्र में पहले ही हादसों ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है, जबकि दिल्ली और यूपी में तापमान में कमी के बावजूद उमस ...और पढ़ें

हाइलाइट्स
IMD ने दिल्ली से महाराष्ट्र तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया.महाराष्ट्र में आंधी और बारिश से 6 लोगों की मौत हुई.दिल्ली-एनसीआर में 20-25 मई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना.दिल्ली से महाराष्ट्र तक IMD का नया अलर्ट आ गया है. महाराष्ट्र में तो अगले पांच दिन भारी पड़ने वाले हैं. जबकि दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी से तापमान में गिरावट आने वाली है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 20 मई से 25 मई 2025 तक महाराष्ट्र और देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही आंधी, तूफान और बिजली गिरने की संभावना भी जताई है. इससे लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. महाराष्ट्र में मानसून से पहले की बारिश और आंधी ने कहर बरपाया है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है.
महाराष्ट्र में मानसून से पहले की बारिश में ही बड़ा हादसा हो गया. मुंबई के पास कल्याण में 18 मई को तेज आंधी और बारिश से एक इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए. पुणे में उसी दिन भारी बारिश और आंधी से तीन बड़े होर्डिंग्स गिर गए, जिससे 10 मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं. यह गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. इन घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन को और सतर्क कर दिया है, सरकार का दावा है कि मानसून के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. IMD के अनुसार, महाराष्ट्र में मानसून जून के पहले हफ्ते तक पहुंच सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल दिल्ली-एनसीआर में 20 मई से 25 मई तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाओं (30-50 किमी/घंटा) की संभावना है. IMD ने दिल्ली में यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे दिन के तापमान में 2-4 डिग्री की कमी आ सकती है. हालांकि, गर्मी और उमस बनी रहेगी. उत्तर प्रदेश में भी इसी अवधि में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है, खासकर पश्चिमी यूपी में. यह बारिश एक निम्न दबाव क्षेत्र और अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान के कारण है.
कहां तेज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की चेतावनी IMD ने बताया कि कोकण, गोवा, और मध्य महाराष्ट्र में 20-24 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी, जबकि दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में 21-23 मई को अत्यधिक भारी बारिश (20 सेमी से अधिक) की संभावना है. बिहार, झारखंड, और पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश का अनुमान है. यह मौसमी गतिविधि अरब सागर में एक चक्रवाती तूफान के विकास से जुड़ी है, जो मई के अंत तक और ताकतवर हो सकता है.
लोग क्या करें
तेज हवाओं और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, बिजली गिरने से बचें, और सड़कों पर सावधानी बरतें. IMD ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है, और किसानों को फसलों की सुरक्षा के उपाय करने को कहा है.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi