अगस्‍त में लॉन्‍च होगा देश का पहला एसआईएफ प्‍लान, कौन और कैसे कर सकता है निवेश

3 weeks ago

Last Updated:August 04, 2025, 09:47 IST

What is SIF : सेबी ने निवेशकों को नया विकल्‍प दिया है, एसआईएफ. इसमें निवेश करने वालों को एसआईपी की तुलना में ज्‍यादा अधिकार मिलते हैं. क्‍वांट म्‍यूचुअल फंड ने देश का पहला एसआईएफ लॉन्‍च करने का ऐलान किया है, जो...और पढ़ें

अगस्‍त में लॉन्‍च होगा देश का पहला एसआईएफ प्‍लान, कौन और कैसे कर सकता है निवेशएसआईएफ में निवेश करने वालों को ज्‍यादा अधिकार मिलते हैं.

हाइलाइट्स

क्वांट म्यूचुअल फंड अगस्त में पहला SIF लॉन्च करेगा.SIF में निवेश की शुरुआत 10 लाख रुपये से होती है.SIF में निवेशकों को SIP से ज्यादा अधिकार मिलते हैं.

नई दिल्‍ली. सिस्‍टमैटिक इनवेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) में पैसे लगाना तो हमेशा से निवेशकों को सबसे पसंदीदा विकल्‍प रहा है, लेकिन बाजार नियामक सेबी ने अब एक नए ऑप्‍शन को बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है. सेबी की मंजूरी के बाद क्‍वांट म्‍यूचुअल फंड ने देश का पहला निवेश ऑप्‍शन स्पेसलाइज्ड इंवेस्टमेंट फंड (Specialized Investment Fund) यानी एसआईएफ (SIF) लॉन्‍च करने का ऐलान किया है. आखिर क्‍या है एसआईएफ और यह एसआईपी से किस तरह अलग है.

सबसे पहले बात करते हैं एसआईपी की, जिसमें निवेशक सालों से पैसे लगाते आ रहे हैं. एसआईपी एक तरह का रिकरिंग ऑप्‍शन होता है, जिसमें छोटे अमाउंट से लेकर मोटे फंड तक का निवेश हर महीने किया जा सकता है. इसमें किए गए निवेश पर पारंपरिक निवेश विकल्‍पों से ज्‍यादा रिटर्न मिलता और निवेशकों को कम्‍पाउंडिंग का फायदा भी दिया जाता है. यही वजह है कि एसआईपी हमेशा से निवेशकों को पसंद रहा है, क्‍योंकि एक तो इसमें छोटे अमाउंट से भी निवेश शुरू किया जा सकता है और दूसरे कि इस पर रिटर्न ज्‍यादा मिलता है.

कब लॉन्‍च होगा पहला एसआईएफ
क्‍वांट म्‍यूचुअल फंड ने सोशल मीडिया एक्‍स पर अपनी पोस्‍ट में बताया है कि अगस्‍त में ही वह अपना पहला एसआईएफ लॉन्‍च करने जा रहा है. सेबी से मंजूरी मिलने के बाद क्‍वांट पहली भारतीय कंपनी होगी, जो इस निवेश विकल्‍प को लॉन्‍च करने जा रही है. एसआईएफ लॉन्‍च होने के बाद भी एसआईपी की लोकप्रियता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्‍योंकि इन दोनों ही विकल्‍पों में काफी अंतर है और दोनों में पैसे लगाने वाले निवेशकों की कैटेगरी भी अलग-अलग है.

क्‍या है एसआईएफ
सेबी की तरफ से अभी तक दो तरह के निवेश विकल्‍प दिए गए हैं. एक म्‍यूचुअल फंड के जरिये निवेश किया जाता है, जिसमें खुदरा और छोटे निवेशक पैसे लगाते हैं. इस कैटेगरी में एसआईपी और लम्‍पसम विकल्‍पों के जरिये निवेश किया जाता है. दूसरा विकल्‍प है, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) जिसके जरिये मोटा फंड लगाने वाले अपना निवेश करते हैं. लेकिन, इन दोनों के अलावा एक और निवेशक होते हैं जिनके पास पैसे भी होते हैं और रिस्‍क लेने की ज्‍यादा क्षमता भी. ऐसे ही निवेशकों के लिए सेबी ने एसआईएफ नाम से नया विकल्‍प दिया है.

कैसे काम करता है एसआईएफ
सेबी के नियमों के अनुसार, एसआईएफ में निवेश करने वालों को कम से कम 10 लाख रुपये लगाने होंगे. इसमें निवेश की शुरुआत ही 10 लाख रुपये से होती है. एसआईएफ ओपन एंडेड, क्‍लोज एंडेड और इंटरवल एंडेड ऑप्‍शन के साथ आता है, जिसमें निवेशक खुद अपनी अवधि का चुनाव कर सकते हैं. एसआईएफ का निवेश ज्‍यादा फोकस्‍ड होता है और इसमें रिस्‍क भी ज्‍यादा होता है. निवेशकों को इसमें एसआईपी की तुलना में ज्‍यादा अधिकार मिलते हैं और वह खुद इस बात का चुनाव कर सकते हैं कि उनके निवेश को किस तरह चलाया जाना चाहिए.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 04, 2025, 09:47 IST

homebusiness

अगस्‍त में लॉन्‍च होगा देश का पहला एसआईएफ प्‍लान, कौन और कैसे कर सकता है निवेश

Read Full Article at Source