अचानक आई आंधी, आसमान से गिरी बिजली और फिर... देखते ही देखते 10 लोगों की मौत

1 month ago

Last Updated:May 17, 2025, 07:47 IST

Odisha News: ओडिशा में शुक्रवार को आंधी-तूफान के बीच बिजली गिरने की विभिन्न घटनाओं में छह महिलाओं सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं कुछ अन्य घायल हो गए.

अचानक आई आंधी, आसमान से गिरी बिजली और फिर... देखते ही देखते 10 लोगों की मौत

ओडिशा में कालबैसाखी का कहर: बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत.

हाइलाइट्स

ओडिशा में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत.कालबैसाखी के दौरान कई जिलों में हादसे.घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में जारी.

भुवनेश्वर: ओडिशा में आसमान से ऐसी आफत आई कि देखते ही देखते लाशें बिछ गईं. जी हां, ओडिशा में मौसम की मार पड़ी है. ओडिशा के कई जिलों में शुक्रवार को कालबैसाखी के दौरान बिजली गिरने से तीन बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई. कोरापुट जिले के पारिदिगुड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर कालबैसाखी के दौरान एक झोपड़ी में शरण लिए हुए एक बुजुर्ग महिला और उनकी पोती समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतकों की पहचान पारिदिगुड़ा निवासी ब्रूडी मडिंगा और उनकी पोती कासा मडिंगा और कोरापुट जिले के कुंभारीगुड़ा इलाके के अंबिका काशी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आंधी-तूफान और बिजली गिरने से घायल हुए मृतक ब्रूडी मडिंगा के पति हिंगू की हालत नाजुक बनी हुई है.

इसी तरह कोरापुट जिले के सेमिलीगुड़ा ब्लॉक के 32 वर्षीय दासा जानी की शुक्रवार दोपहर अपने गांव के पास एक नदी में मछली पकड़ने के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई. नबरंगपुर जिले के उमरकोट ब्लॉक के तहत बेनोरा गांव में शुक्रवार दोपहर बिजली गिरने से चैत्याराम माझी और उनके भतीजे ललिता माझी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही ललिता ने दम तोड़ दिया.चैत्याराम का इलाज उमरकोट ब्लॉक के एक अस्पताल में चल रहा है.

उधर, जाजपुर जिले के जेनपुर थाना क्षेत्र के बुडूसाही गांव में शुक्रवार शाम को बाहर खेल रहे दो नाबालिग बच्चों की बिजली गिरने से मौत हो गई. गजपति जिले के उदयगिरि थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर ठनका गिरने से दमयंती मंडल नाम की एक महिला दुकानदार की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूत्रों ने दावा किया कि शुक्रवार दोपहर को बिजली गिरने से तीन और लोगों की जान चली गई, जिनमें से दो गंजाम जिले में और एक ढेंकनाल जिले के कमख्यानगर इलाके में थे. राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार दोपहर को कालबैसाखी के कारण तेज हवा और वज्रपात के साथ भारी बारिश हुई. जानकारी के मुताबिक, 2022 और 2024 के दौरान राज्य में बिजली गिरने से 1,075 लोगों की मौत हुई है.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

अचानक आई आंधी, आसमान से गिरी बिजली और फिर... देखते ही देखते 10 लोगों की मौत

Read Full Article at Source