अजमेर दरगाह जाते वक्‍त ऑटो में युवक से प्‍यार, प्रेग्‍नेंसी के बाद सब बर्बाद

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 09:52 IST

अजमेर दरगाह जाने के दौरान ऑटो में युवक और युवती की मुलाकात हुई थी. लड़की युवक को दिल दे बैठी. दोनों ने कोलकाता में निकाह किया और बाद में हैदराबाद शिफ्ट हो गए. प्रेग्‍नेंट अवस्‍था में युवक ने अपनी पत्‍नी पर हमला...और पढ़ें

अजमेर दरगाह जाते वक्‍त ऑटो में युवक से प्‍यार, प्रेग्‍नेंसी के बाद सब बर्बाद

पुलिस ने युवक को आरेस्‍ट कर लिया है. (CCTV)

नई दिल्‍ली. कोलकाता की रहने वाली 22 साल की शबाना एक साल पहले अजमेर दरगाह जाने के लिए घर से निकली. रेलवे स्‍टेशन पर उसे ऑटो में एक शख्‍स मिला, बशरथ नाम के इस लड़के को वो दिल दे बैठी. बशरथ के साथ वो ना सिर्फ दरगाह घुमी, बल्कि पूरे अजमेर शहर का दोनों ने साथ में अच्‍छे से भ्रमण किया. दोनों की दोस्‍ती जल्‍द प्‍यार में बदल गई. अजमेर से शुरू हुई लव स्‍टोरी इसके बाद कोलकाता पहुंची, जहां दोनों का निकाह हुआ. कुछ वक्‍त वहां बिताने के बाद दोनों हैदराबाद में शिफ्ट हो गए. इस दौरान शबाना प्रेग्‍नेंट भी हो गई. शादी के एक साल बाद शबाना का सब लुट-पिट गया है. वो अस्‍पताल में जिंदगी और मौत से जुझ रही है.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि गर्भवती शबाना पर अस्‍पताल के बाहर ही बशरथ ने हमला कर दिया. महिला पर उसके पति ने कथित तौर पर सीमेंट की ईंटों से हमला किया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने इस घटना के प्रति गहरी चिंता व्‍यक्‍त की. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान 32 वर्षीय बशरथ के रूप में हुई है, जो एक इंटीरियर डिजाइनर है. शबाना जनवरी 2023 में राजस्थान में अजमेर दरगाह जाते समय एक ऑटो में बशरथ से मिली थी. इस जोड़े ने अक्टूबर 2024 में कोलकाता में शादी की.

अस्‍पताल में भर्ती हुई थी शबाना
पुलिस के मुताबिक शादी के बाद शबाना इस साल की शुरुआत में हैदराबाद चली गईं, लेकिन बाद में दंपति को पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ा. शबाना प्रेग्‍नेंट है. ऐसे में 29 मार्च 2025 को उसे कमजोरी और उल्टी के साथ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उसने कर्मचारियों को बताया कि उसका पति उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है. बाद में, 1 अप्रैल को रात करीब 10 बजे आरोपी उसे घर ले जाने के लिए अस्पताल पहुंचा, लेकिन उसने मना कर दिया.

पत्‍नी को अस्‍पताल से बाहर घसीटा
गुस्से में आकर बशरथ ने कथित तौर पर शबाना को घसीटकर अस्पताल के पास सड़क पर फेंक दिया, जहां उसने दो सीमेंट की ईंटों से उस पर बेरहमी से हमला किया, उसके सीने और सिर पर करीब 12-14 बार वार किया और फिर मौके से भाग गया. पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के कर्मचारियों ने उसकी पहचान की. आरोपी को 2 अप्रैल की रात को गिरफ्तार किया गया और 3 अप्रैल को स्थानीय अदालत में पेश किया गया.

First Published :

April 08, 2025, 09:52 IST

homenation

अजमेर दरगाह जाते वक्‍त ऑटो में युवक से प्‍यार, प्रेग्‍नेंसी के बाद सब बर्बाद

Read Full Article at Source