अजित पवार को झटके पे झटके, रास नहीं आ रही चाचा से बगावत, अपने ही छोड़ रहे साथ!

1 month ago

अजित पवार गुट के कई नेता शरद पवार के संपर्क में बताए जा रहे हैं.

अजित पवार गुट के कई नेता शरद पवार के संपर्क में बताए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र की राजनीति के 'चाणक्य' शरद पवार से बगावत कर एनसीपी पर कब्जा जमाने वाले अजित पवार इन दिनों थोड़ी परेशानी में ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 15, 2024, 16:44 ISTEditor picture

बीते साल एनसीपी में दोफाड़ करने के बाद अजित पवार लोकसभा चुनाव से पहले परेशानी में घिरते दिख रहे हैं. उनके कई अपने उनका साथ छोड़ रहे हैं. दरअसल, एनसीपी को दोफाड़ कर अजित पवार एनडीए से मिल गए थे. वह राज्य में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री हैं. उनके गुट के कई विधायकों को भी मंत्री बनाया गया है. लेकिन, लोकसभा चुनाव में एनडीए के खाते से उनकी पार्टी को केवल चार सीटें मिली हैं. इससे पार्टी के भीतर लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की आश लगाए बैठे नेता निराश हैं. उनमें से कई अपने ‘अभिभावक’ शरद पवार के पास लौटने लगे हैं.

बीते कुछ ही दिनों के भीतर अजित पवार को कई झटके लगे हैं. एक दिन पहले की सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार गुट को फटकार लगाई थी. मुद्दा यह था कि अजित गुट के नेता प्रचार अभियान में पार्टी के दो फाड़ हो जाने के बावजूद शरद पवार की तस्वीर और पार्टी का चुनाव चिन्ह इस्तेमाल कर रहे थे. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत रोक लगा दी.

शरद गुट में लौट रहे नेता!
इसके बाद अजित पवार के कई करीबी एक बार फिर शरद पवार की ओर रुख कर रहे हैं. कुछ ही दिन पहले विधायक नीलेश लंका ने उनका साथ छोड़ा है. वह अहमदनगर से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन एनडीए में यह सीट भाजपा के खाते में चली गई. नीलेश लंबे समय से चुनाव की तैयारी कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने एनसीपी (अजित गुट) छोड़ दिया है. उनके अब शरद गुट में शामिल होने की संभावना है. इस सीट से नीलेश को महाविकास अघाड़ी से टिकट मिलने की संभावना है.

News18 Mega Opinion Poll: महाराष्ट्र में NDA को मिलेंगी बंपर सीटें, इंडी गठबंधन के खाते में बस इतनी!

कुछ ऐसी ही खबर बीड से आ रही है. बीड में एनसीपी अजित गुट के नेता बजरंग सोनवणे भी बगावत की राह पर है. दरअसल, बीड लोकसभा सीट भी भाजपा के खाते में चली गई है. जबकि यहां एनसीपी का अच्छा प्रभाव रहा है. यह भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे का क्षेत्र है. भाजपा ने गोपीनाथ की बड़ी बेटी पंकजा मुंडे को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीते चुनाव में यहां से पंकजा की बहन प्रीतम ने चुनाव जीता था. बीड की एक विधानसभा सीट से एनसीपी नेता और पंकजा के चचेरे भाई धनंजय मुंडे विधायक हैं.

बीड में एनसीपी नेता ने की बगावत
बीते चुनाव में बजरंग सोनवणे यहां से एनसीपी उम्मीदवार थे. सूत्रों ने जानकारी दी है कि बजरंग सोनवणे पिछले आठ दिनों से शरद पवार के संपर्क में हैं. इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले अजित पवार को बड़ा झटका लगने की संभावना है. सोनवणे का बीड में अच्छा प्रभाव है. वह मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी माने जाते हैं. लेकिन, अब लोकसभा चुनाव से पहले सोनवणे के बगावत का झंडा बुलंद करने की आशंका है. इस बीच, पंकजा मुंडे की उम्मीदवारी की घोषणा के तुरंत बाद बीड के केज में सोनवणे ने कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक की. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि उन्हें राष्ट्रवादी शरद गुट से चुनाव लड़ना चाहिए.

.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Maharashtra News

FIRST PUBLISHED :

March 15, 2024, 16:44 IST

Read Full Article at Source