अपनी खैर चाहते हो तो 10 करोड़... बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को धमकी भरे ईमेल

3 hours ago

Last Updated:April 21, 2025, 22:49 IST

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी भरे ईमेल मिले हैं. जीशान ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की है. बांद्रा पुलिस इसकी जांच कर रही है.

अपनी खैर चाहते हो तो 10 करोड़... बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को धमकी भरे ईमेल

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को धमकी भरा ईमेल भेजा गया. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

जीशान सिद्दीकी को धमकी भरे ईमेल मिले हैं.10 करोड़ की मांग, पुलिस ने FIR दर्ज की.बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुंबई. बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा ई- मेल आया है. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है. इसके बाद बांद्रा पुलिस की टीम जीशान सिद्दीकी के घर पहुंच गई है. इस मामले की जांच चल रही है. जीशान सिद्दीकी ने कहा कि ‘मुझे आज एक धमकी भरा ईमेल मिला है. मैंने इसकी सूचना बांद्रा पुलिस को दी थी. बांद्रा पुलिस की टीम मेरा बयान दर्ज करने के लिए मेरे घर पर पहुंची है. मेल में जो लिखा है उसको शेयर नहीं किया जा सकता क्योंकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.’

इस पूरे वाकये के बारे में जीशान सिद्दीकी ने News18 India से कहा कि मुझे 3 दिनों से यह धमकी भरे मेल आ रहे हैं. कुल 3 मेल आए हैं. मेरे ऑफिशियल ईमेल पर यह तीनों मेल आए हैं. Mddilshad15@gmail.com से ये मेल आए हैं. मेल पर लिखा गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का अफसोस है, पर अगर तुम अपनी और अपने परिवार की खैरियत चाहते हो तो 10 करोड़ देना होगा. मेल में आखिरी में D Company लिखा है. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

April 21, 2025, 22:49 IST

homenation

अपनी खैर चाहते हो तो 10 करोड़... बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को धमकी भरे ईमेल

Read Full Article at Source