Last Updated:October 08, 2025, 08:33 IST
मंडी में जयराम ठाकुर ने युवा मोर्चा रैली में अनुराग ठाकुर को पार्टी योगदान की नसीहत दी, चुनाव में मंडी की भूमिका और भाजपा नेताओं की कमी पर नाराजगी जताई.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर अपनी ही पार्टी के पूर्व मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर से खफा हैं. 4 अक्तूबर को मंडी में सांसद अनुराग के समर्थन में युवाओं ने नारेबाजी की थी और अब उसकी भड़ास पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने युवा मोर्चा की आभार रैली को संबोधित करते हुए निकाली है.
मंडी के सेरी चानणी में आयोजित कार्यक्रम में जहां पूर्व सीएम ने युवाओं को पार्टी के लिए दिन रात डटे रहने का पाठ पठाया. वहीं बातों बातों में अनुराग ठाकुर को भी नसीहत दे डाली. जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता बड़ा होने की असली पहचान पार्टी के लिए दिए बड़े योगदान से होती है. मंडी की जनता का योगदान 2017 के चुनाव में भी रहा है और 2022 के चुनाव में यहां से 9 सीटें भाजपा की झोली में डालकर उन्होंने दी है. चुनावों में जब उन्हें इन बड़े नेताओं की जरूरत थी तो इनका कोई बड़ा योगदान नहीं मिल सका.
भरे हुए मन से क्या बोले जयराम ठाकुर
जयराम ने भरे मन से कहा कि आज वे इन सब बातों का जिक्र भी नहीं करना चाहते हैं. लेकिन बडे नेता को अपनी जीत के लिए ही नही, पार्टी की जीत के लिए भी काम करना चाहिए. आज अगर पार्टी हाईकमान ने मंडी को बड़ी जिम्मेदारी दी है, तो उसमें मंडी का योगदान बहुत बड़ा रहा है. 2022 के विधानसभा चुनावों में अकेले मंडी लोकसभा ने 25 में से 12 सीटें पार्टी की झोली में डाली है. इन बड़े नेताओं ने चुनावों में पार्टी के लिए काम किया होता तो आज हिमाचल में भाजपा की सरकार होती.
अनुराग ठाकुर ने क्या कहा था
बीती 4 अक्तूबर को मंडी के आईटीआई चौक में युवाओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग के स्वागत में हिमाचल का सीएम कैसा हो अनुराग ठाकुर जैसा हो के नारे लगाकर सियासी पारा चढ़ा दिया था. हालांकि मीडिया के सवालों के जवाब में अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की राजनीति में आने की चर्चाओं को पूर्ण तरह से विराम लगा दिया था. लेकिन मंगलवार को मंडी पहुंचे जयराम ने युवाओं को संबाोधित करते हुए जहां अनुराग का नाम लिए बिना उन्हें खरी खरी सुना दी, वहीं विपक्षी दलों को भी भाजपा को घेरने का मौका दे गए. इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम का जोरदार स्वागत किया और जयराम के समर्थन में खूब नारे भी लगाए.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
October 08, 2025, 08:33 IST