Last Updated:October 07, 2025, 06:33 IST
India Slams Pakistan: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को लताड़ा है. भारत के स्थायी प्रतिनिधि P Harish ने कहा कि हर साल पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर झूठ और भ्रम फैलाने की कोशिश करता है, जबकि वह खुद अपने ही नागरिकों पर बम बरसाने और नरसंहार करने वाला देश है.

India Slams Pakistan: पाकिस्तान को एक बार फिर इंटरनेशनल मंच पर फटकार लगी है. भारत ने फिर से पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है. संयुक्त राष्ट्र में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और उसकी पाखंडी नीतियों और झूठे प्रचार को उजागर किया. भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पी. हरीश ने संयुक्त राष्ट्र की सभा में पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर पर बार-बार दोहराए जाने वाले निराधार दावों को खारिज कर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हर साल जम्मू-कश्मीर को लेकर भ्रामक और अतिशयोक्तिपूर्ण बयानबाजी करता है. यह वही देश है, जो अपने ही नागरिकों पर बमबारी करता है और नरसंहार को अंजाम देता है. भारत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत हरीश ने अपने बयान में पाकिस्तान की कथनी और करनी के बीच के अंतर को बेनकाब किया. उन्होंने 1971 के ऑपरेशन सर्चलाइट का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अपनी ही सेना के जरिए 400,000 महिलाओं के खिलाफ सुनियोजित सामूहिक बलात्कार और नरसंहार की नीति को अंजाम दिया था. यह एक ऐसा काला इतिहास है, जिसे दुनिया भूल नहीं सकती. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो देश अपने लोगों के खिलाफ इस तरह की क्रूरता करता हो, वह भारत के खिलाफ महिलाओं, शांति और सुरक्षा के मुद्दे पर उंगली उठाने की हिम्मत कैसे करता है. भारत का इस क्षेत्र में रिकॉर्ड बेदाग और प्रेरणादायक है, जिसे कोई दागदार नहीं कर सकता.
पाक का झूठ बेनकाब
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की यह रणनीति केवल दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश है. वह अपनी विफलताओं और आतंकी गतिविधियों को छिपाने के लिए भारत पर आधारहीन आरोप लगाता है. भारत के राजदूत हरीश ने जोर देकर कहा कि वैश्विक समुदाय पाकिस्तान के इस प्रचार को स्पष्ट रूप से देखता और समझता है. उन्होंने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह अपनी आंतरिक समस्याओं, आतंकवाद को पनाह देने और मानवाधिकार उल्लंघनों पर ध्यान दे, बजाय भारत के खिलाफ झूठी कहानियां गढ़ने के.
बार-बार भारत ने पाक को रगड़ा
यह पहली बार नहीं है, जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया हो. भारत ने बार-बार अंतरराष्ट्रीय समुदाय को याद दिलाया है कि पाकिस्तान आतंकवाद का पनाहगाह रहा है और अपनी धरती पर आतंकी संगठनों को पनपने देता है. हरीश के इस बयान से भारत ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि वह किसी भी तरह की भ्रामक बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगा और हर मंच पर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करेगा.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 07, 2025, 06:07 IST