August 26, 2025 18:54 IST
: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सौरभ भारद्वाज पर ईडी की रेड को बताया सही
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज के आवास पर अस्पताल निर्माण परियोजना में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की. इसको लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि निश्चित रूप से एक घोटाला है. इसमें कोई संदेह नहीं है. जब भाजपा ने जांच की बात की थी, तो मुझे उम्मीद थी कि यह ठीक से की जाएगी. यह छापेमारी बहुत पहले होनी चाहिए थी. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बारे में कहा कि उनके एक फैसले से माओवादी गतिविधियों पर नियंत्रण मुश्किल हो गया है.
इसको लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह पूरी तरह से फर्जी मामला है. लगभग 40-50 न्यायाधीशों ने इस मामले में पत्र लिखकर निंदा की. उन्होंने इसे बेहद घटिया बयानबाजी बताया. जब कोई व्यक्ति अपने कार्यकाल के दौरान कोई फैसला लेता है, तो उन्हें (भाजपा को) यह समझना चाहिए कि वह फैसला किस संदर्भ में लिया गया है. उन्हें न तो मुद्दे की समझ है और न ही स्थिति की, वे बस बातें करते रहते हैं.
August 26, 2025 17:24 IST
Jammu Kashmir Flood LIVE: सुंब क्षेत्र में बाढ़ से फंसे गुर्जर समुदाय के लोग सुरक्षित निकाले गए
जम्मू-कश्मीर के सुंब क्षेत्र के आमली गांव में भारी बारिश के चलते अचानक बाढ़ आ गई. इस बाढ़ में गुर्जर समुदाय के कई लोग फंस गए थे. हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू किया. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गई. राहत दल ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे निचले इलाकों से दूर रहें और पूरी सतर्कता बरतें.
August 26, 2025 16:54 IST
LIVE: आप नेता सौरभ भारद्वाज के आवास पर ईडी की छापेमारी
दिल्ली सरकार में मंत्री रहे और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी जारी है. ईडी की टीम सुबह करीब 8 बजे भारद्वाज के आवास पर पहुंची थी और अब तक करीब 8.30 घंटे से जांच जारी है. जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी अस्पताल निर्माण से जुड़े कथित घोटाले के मामले में की जा रही है. इस कार्रवाई के तहत ईडी की टीम ने भारद्वाज के आवास सहित दिल्ली-एनसीआर में कुल 13 अलग-अलग ठिकानों पर रेड की है. ईडी के अधिकारी संबंधित दस्तावेज़ों और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस छापेमारी को राजनीतिक साजिश बताया है.
August 26, 2025 16:51 IST
Jammu Kashmir Flood LIVE: 10 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल
नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक, ज्यादा बारिश के कारण 10 से अधिक यात्री सेवाएं निरस्त की गई हैं. महाप्रबंधक उत्तर रेलवे और मंडल रेल प्रबंधक जम्मू अपनी तकनीकी टीम के साथ पठानकोट में उपस्थित हैं और स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैँ.
August 26, 2025 16:24 IST
Jammu Kashmir LIVE: जम्मू-कश्मीर में भीषण बाढ़ से तबाही, कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचा ठप
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. पठानकोट से दिल्ली और जम्मू जाने वाले सभी पुल बंद कर दिए गए हैं, और बस सेवाएं भी ठप हैं. कई इलाकों में नेटवर्क सेवाएं लगभग बंद हो गई हैं क्योंकि टावर और खंभे बह गए हैं. महिंद्रा वाहनों के गोदाम समेत कई गोदाम पानी में डूब गए हैं. तवी नदी के किनारे स्थित जम्मू के मुख्य श्मशान घाट और तीन शिव मंदिर भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. निकी तवी इलाके में कई घर डूब चुके हैं, और बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव कार्य तेज किए गए हैं.
August 26, 2025 16:10 IST
Jammu Kashmir Flood LIVE: चिनाब नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा
अखनूर (जम्मू-कश्मीर): जिया पोता घाट पर चिनाब नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. घाट पर स्थित मंदिर जलमग्न हो गए हैं. प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है, लोगों को नदी के किनारों से दूर रहने की अपील की गई है.
August 26, 2025 15:42 IST
Vaishno Devi Landslide LIVE: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का मैसेज
अधक्वारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन की घटना हुई है, कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है. आवश्यक जनशक्ति और मशीनरी के साथ बचाव कार्य जारी है: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड
A landslide incident has occurred near Inderprastha Bhojnalaya at Adhkwari, some injuries are feared. Rescue operations are underway along with required manpower and machinery.
Jai Mata Di#VaishnoDevi #YatraUpdate
— Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board (@OfficialSMVDSB) August 26, 2025
August 26, 2025 15:27 IST
Jammu Kashmir Flood LIVE: 'अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं'
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मुख्तार अहमद ने कहा, ‘लगातार बारिश के कारण आज शाम तक झेलम के निचले और मध्य भागों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है. उसके बाद, नदी का जलस्तर कम होना शुरू हो जाएगा. जम्मू क्षेत्र में पिछले सप्ताह से हो रही बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित और सतर्क रहना चाहिए. जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं.’
#WATCH | Srinagar, J&K | Mukhtar Ahmad, Director, Meteorological Centre, says, “There is a chance of water level rising in the lower and middle parts of the Jhelum till today evening due to continuous rainfall. After that, the water level in the river will start coming down. Due… pic.twitter.com/LIFDqmCGYg
— ANI (@ANI) August 26, 2025
August 26, 2025 15:19 IST
LIVE: जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का अलर्ट, तावी नदी उफान पर
जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश के कारण तवी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जम्मू जिले में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है. जम्मू के डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि लोगों से अपील की गई है कि वे नदियों और नालों के पास न जाएं.
फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राहत एवं बचाव दलों को तैयार रखा गया है. बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है. प्रशासन ने लोगों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है.
August 26, 2025 14:51 IST
आईएमडी ने 27 अगस्त तक बादल फटने की चेतावनी दी
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने बताया कि चेनाब नदी के क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाएं दर्ज की गई हैं. दो जगहों पर बादल फटने से एनएच 244 धुल गया, जिसकी बहाली का कार्य जारी है. अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है- गंधोर में दो और थाथरी उपमंडल में एक. 15 आवासीय घर, पशुशालाएं, एक निजी स्वास्थ्य केंद्र और तीन पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गए. चेनाब का जलस्तर 899.3 मीटर पहुंच गया है, जो उच्च बाढ़ स्तर (900 फीट) से महज एक मीटर दूर है. लगातार बारिश से बाढ़ के टूटने की आशंका है. प्रशासन ने नदी के आसपास आवाजाही सीमित कर दी है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है. आईएमडी ने 27 अगस्त तक बादल फटने और बाढ़ की चेतावनी जारी की है. राहत कार्य तेज हैं.
August 26, 2025 14:25 IST
Live: वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर और ई-कार सेवा बंद
Live: कटरा और वैष्णो देवी में भारी बारिश हो रही है. इस कारण बैटरी कार और हेलीकॉप्टर सर्विस को स्थगित कर दिया गया है. पारंपरिक मार्ग से यात्रा जारी रहेगी.
August 26, 2025 13:23 IST
जम्मू-कश्मीर के डोडा में फटा बादल, अचानक आए सैलाब से मची तबाही
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को बादल फटने की घटना से अफरातफरी मच गई. अचानक आए सैलाब ने इलाके में भारी तबाही मचाई है. कई परिवार प्रभावित हुए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है.
जानकारी के मुताबिक, प्रशासन और राहत-बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है. फिलहाल किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है.
August 26, 2025 12:42 IST
दर्जनों देशों में जो ईवी चलेगी, उसमें मेड इन इंडिया लिखा होगा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत की सफलता की कहानी के बीज करीब 13 साल पहले बोए गए थे. 2012 में जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैंने मारुति सुज़ुकी को हंसलपुर में जमीन अलॉट की थी. विजन उस समय भी आत्मनिर्भर भारत का था, मेक इन इंडिया का था. हमारे तब के प्रयास आज देश के संकल्पों को पूरा करने में इतनी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो ईवी चलेगी, उसमें मेड इन इंडिया लिखा होगा.’
August 26, 2025 12:33 IST
मारुति नए उत्साह और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी... ई विटारा को हरी झंडी दिखाकर बोले पीएम मोदी
गुजरात में ई विटारा को हरी झंडी दिखाने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ’13 किशोरावस्था का आरांभ होता है और किशोरावस्था पंख फैलाने का कालखंड होता है. सपनों की उड़ान भरने का कालखंड होता है… मुझे खुशी है कि आज मारुति अपनी किशोरावस्था में प्रवेश कर रही है. गुजरात में मारुति के किशोरावस्था में प्रवेश का मतलब है कि आने वाले समय में मारुति नए उत्साह और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी..’
August 26, 2025 11:06 IST
पीएम मोदी ने ई विटारा को दिखाई हरी झंडी, 100 देशों को निर्यात होगा इलेक्ट्रिक वाहन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन अहमदाबाद जिले के हंसलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सुजुकी का पहला वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) ‘ई-विटारा’ को 100 से अधिक देशों में निर्यात के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कदम न सिर्फ भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन को मजबूती देगा बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ की दिशा में भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
August 26, 2025 11:01 IST
सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड का मनीष सिसोदिया ने बता दिया कारण
AAP नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की छापेमारी के पीछे एकमात्र कारण यह है कि कल प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ. देश के सामने आ गया कि प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी है. देश के सामने आ गया कि प्रधानमंत्री ने डिग्री को लेकर झूठ बोला… प्रधानमंत्री की डिग्री के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ईडी सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी कर रही है…’
#WATCH दिल्ली: AAP नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की छापेमारी के पीछे एकमात्र कारण यह है कि कल प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ। देश के सामने आ गया कि प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी है। देश… pic.twitter.com/0JaSlFKmvL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2025
August 26, 2025 10:36 IST
AAP के पीछे पड़ गई मोदी सरकार...' सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड पर अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है. मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है. जिस तरह ‘आप’ को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया. ‘आप’ को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की ग़लत नीतियों और भ्रष्ट कामों के ख़िलाफ़ सबसे मुखर आवाज ‘आप’ की है. मोदी सरकार हमारी आवाज़ दबाना चाहती है. ये कभी नहीं होगा.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘आप’ बीजेपी की इन रेडों से डरने वाली नहीं. हम हमेशा की तरह देश हित में ग़लत नीतियों और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते रहेंगे.
August 26, 2025 10:19 IST
AAP की सरकार ने दिल्ली को लूटा- सौरभ भारद्वाज पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज पर ईडी रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केजरीवाल और उनकी सरकार ने दिल्ली को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा, ‘हम यह पहले दिन से कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किस तरीके से घोटाला किया है. पहले दिन से हम कहते थे कि दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज भी इसमें संलिप्त हैं.’
August 26, 2025 09:50 IST
सौरभ भारद्वाज तो मंत्री भी नहीं थे... ED के एक्शन को आतिशी ने बताया साजिश
सौरभ भारद्वाज के घर ईडी के छापे को आप नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने साजिश बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘आज सौरभ जी के यहां रेड क्यों हुई? क्योंकि पूरे देश में मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं — क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? इस चर्चा से ध्यान हटाने के लिए ही रेड डाली गई है. जिस समय का केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ जी मंत्री भी नहीं थे. यानी पूरा केस ही झूठा है. सत्येंद्र जी को भी तीन साल जेल में रखकर आखिरकार CBI/ED को क्लोज़र रिपोर्ट देनी पड़ी. इससे साफ़ है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगाए गए सारे केस सिर्फ झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं.’
August 26, 2025 09:42 IST
आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर सुबह-सुबह ED ने क्यों मारी रेड
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर प्रवर्तन निदेशालय ने सुबह-सुबह छापेमारी की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ED अधिकारी मंगलवार सुबह से ही 13 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. यहां जानें क्या है वह कांड जिस पर ED ने एक्शन लिया है…