Last Updated:April 22, 2025, 05:41 IST
IMD Weather Today: जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश के चलते व्यापक पैमाने पर तबाही मची है. घर से लेकर सड़क तक सब मलबे में बदल चुका है. फिलहाल प्रभावित इलाकों में मौसम बेहतर है. वहीं, देश के मैदानी हिस्सों मे...और पढ़ें

IMD Weather Today: दिल्ली, यूपी, बिहार, बंगाल समेत अन्य कई राज्यों में आने वाले दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ने का फोरकास्ट है. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
गुजरात से लेकर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब तक में बढ़ेगी गर्मीओडिशा के झारसुगुडा में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री तक पहुंचादिल्ली में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं, चढ़ता जाएगा पाराIMD Weather News: देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का तेवर लगातार बदल रहा है. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा जैसे प्रदेशों में गर्मी का सितम बढ़ने का पूर्वानुमान है. ओडिशा में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. प्रदेश के झारसुगुडा में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिस वजह से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया. पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में पारा लगातार बढ़ रहा है. पिछले दिनों आए आंधी-तूफान और बारिश का असर अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है, जिस वजह से लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और बढ़ने का पूर्वानुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य भारत के साथ ही हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीटवेव यानी लू चलने के आसार जताए हैं. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए बुरी सूचना है. अब अप्रैल के बाकी बचे दिनों में बारिश की संभावना न के बराबर है. वहीं, तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 22, 2025, 05:41 IST