अब हवाई यात्रा पर 'खूबसूरती' का भी लगेगा चार्ज? इस एयरलाइन्स ने वसूली Cute Fee

3 weeks ago

IndiGo Flight Cute Fee: हवाई यात्रा करने पर अब आपकी खूबसूरती का भी चार्ज लगेगा? सुनकर चौंक गए न. जी हां, देश की एक बड़ी एयरलाइन्स IndiGo ने ‘Cute Fee’ वसूलना शुरू किया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बहसबाजी हो रही है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इस चार्ज पर आपत्ति जता रहे हैं तो कुछ लोग इसे मजाक में ले रहे हैं. कई यात्रियों ने सीधे एयरलाइन्स से पूछा कि क्या क्यूट होना अपराध है. हालांकि, इस पर एयरलाइन्स ने सफाई भी दी है. अब सवाल है कि आखिर क्या है CUTE FEE जिसे IndiGo ने वसूला है. आइए जानते हैं इस बारे में-

क्या था पूरा मामला

ट्विटर प्लेटफॉर्म पर शांतनु नाम के एक यूजर ने इंडिगो एयरलाइन्स को टैग कर पोस्ट शेयर की है. जिसमें बुक किए गए टिकट का स्क्रीनशॉट है. इसमें 100 रुपये का “क्यूट चार्ज” शामिल था. स्क्रीनशॉट के अनुसार, कंपनी ने कुल 19 हजार 8 सौ 46 रुपये के टिकट में क्यूट चार्ज 100 रुपये लगाया था. इसके अलावा उन्होंने यूजर डेवलपमेंट फीस के लिए 354 रुपये और एयरपोर्ट सिक्युरिटी फीस 472 रुपये वसूल की थी.

ट्विटर प्लेटफॉर्म पर शेयर स्क्रीनशॉट.

ट्विटर प्लेटफॉर्म पर शेयर स्क्रीनशॉट.

ऐसी थी लोगों की प्रतिक्रिया

इन तीनों फीस पर यूजर ने सवाल उठाए थे. एक यूजर का कहा था, ‘यह क्यूट फीस क्या है? क्या आप यूजर्स से क्यूट होने का पैसा लेते हैं? वहीं कुछ का सवाल था, ‘ये यूजर डेवलपमेंट फीस क्या है? एयरोप्लेन में यात्रा करने से मेरा विकास कैसे होगा?’ वहीं, यूजर शांतनु ने मजाक में कहा, “मैं जानता हूं कि उम्र के साथ मैं और भी हैंडसम होता जा रहा हूं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि इंडिगो मुझसे इसके लिए पैसे वसूलना शुरू कर देगी. वहीं, एक यूजर ने लिखा- कमाल है- क्या क्यूट होना भी अपराध है?

कुछ इस तरह दी IndiGo ने सफाई

सोशल मीडिया पर काफी गहमा-गहमी के बाद एयरलाइन्स की तरफ से क्यूट चार्ज को लेकर सफाई दी गई. कंपनी ने कहा, ‘हम आपको जानकारी देना चाहते हैं कि CUTE का मतलब कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट चार्ज है. यह एक राशि है, जो मेटल डिटेक्टिंग मशीनों, एस्केलेटर और एयरपोर्ट पर अन्य उपकरणों के इस्तेमाल पर ली जाती है.

ये भी पढ़ें:  5 सेहत लाभ के लिए बेस्ट है इन 2 चीजों का कॉम्बिनेशन..! मात्र 15 दिन ऐसे सेवन करके देखिए, चौंका देंगे परिणाम

ये भी पढ़ें:  मोटापे की हमेशा के लिए हो जाएगी छुट्टी..! एनर्जी भी रहेगी बरकरार, अगर डाइट में शामिल कर लें 7 वेजिटेरियन फूड

Tags: Air india, Air India Flights

FIRST PUBLISHED :

August 20, 2024, 08:54 IST

Read Full Article at Source