अमेरिका में आधी रात, क्या अरबों डॉलर आने हुए शुरू? ट्रंप का टैरिफ बम 90 देशों में लागू

3 weeks ago

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 90 से ज्यादा देशों पर नए टैरिफ (आयात कर) लागू किए हैं जो गुरुवार आधी रात से शुरू हो गए. ये टैरिफ अमेरिका में सामान लाने वाली कई देशों की कंपनियों पर लगाए गए हैं. जिसको लेकर ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, "आधी रात हो गई! अब अरबों डॉलर के टैरिफ अमेरिका में आने शुरू हो गए हैं."

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को एक पूर्व पोस्ट में, ट्रंप ने कहा था 'पारस्परिक टैरिफ आज आधी रात से लागू होंगे. अरबों डॉलर जिनमें से अधिकतर उन देशों से होंगे जिन्होंने कई सालों तक संयुक्त राज्य अमेरिका का फ़ायदा उठाया है और जो लगातार हंसते-खेलते रहे हैं, संयुक्त राज्य अमेरिका में आने लगेंगे."

किन-किन देशों पर गिरा ट्रंप का टैरिफ बम?
टैरिफ एक तरह का कर है, जो दूसरे देशों से अमेरिका में आने वाले सामान पर लगता है. इससे सामान महंगा हो जाता है, और अमेरिका को ज्यादा पैसे मिलते हैं. ट्रंप का कहना है कि कई देश सालों से अमेरिका का फायदा उठा रहे थे, अब ऐसा नहीं होगा. भारत पर पहले 25% टैरिफ था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50% कर दिया गया है. ये अतिरिक्त 25% टैरिफ 21 दिन बाद लागू होगा. व्हाइट हाउस का कहना है कि भारत के रूस से तेल खरीदने की वजह से ये कदम उठाया गया है, क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर अमेरिका सख्त है.किन देशों पर कितना टैरिफ?ब्राजील: 50%
लाओस और म्यांमार: 40%
स्विट्जरलैंड: 39%
इराक और सर्बिया: 35%
भारत: 25% (बाद में 50%)
वियतनाम और ताइवान: 20%
बांग्लादेश और श्रीलंका: 20%

Read Full Article at Source