अमेरिका में बड़ा सड़क हादसा, गाड़ी में बुरी तरह झुलसा भारतीय परिवार, केवल हड्डियां बचीं

4 hours ago

US Indian Family Accident: अमेरिका के डलास में टेक्सास शहर के पास 6 जुलाई 2025 को एक भारतीय कपल और उनके 2 बच्चों की सड़क हादसे में बुरी तरह जलकर मौत हो गई. परिवार इतनी बुरी तरह झुलसा कि उनकी पहचान नहीं हो पाई. रिपोर्ट के मुताबिक परिवार को घटना के दौरान गाड़ी से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, जिसके चलते वे अंदर ही बुरी तरह जल गए. गाड़ी गलत साइड से जा रहे एक ट्रक से टकराई थी. 

गाड़ी में जलकर मौत 
बता दें कि दुर्घटना ग्रीन काउंटी के पास एक नेशनल हाईवे पर हुई. गाड़ी में वेंकट बेजुगम और उनकी पत्नी तेजस्विनी चोलेटी समेत उनके 2 बच्चे मृदा और सिद्धार्थ बेजुगम मौजूद थे. सभी की मौके पर ही मौत हो गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर दुर्घटना को लेकर एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जिसमें गाड़ी में आग लगी हुई देखी जा सकता है. वीडियो के मुताबिक यह परिवार भारत के हैदराबाद से ताल्लुक रखता था. जबतक की फायरफाइटर्स आकर गाड़ी में आग बुझाते तब तक सभी की केवल हड्डियां ही बची थीं.   

ये भी पढ़ें- हवाई जहाजों का कब्रिस्तान है ये जगह, एक ही स्थान पर खड़े हैं 4 हजार से ज्यादा विमान

भारत भेजा जाएगा शव 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह परिवार अटलांटा में अपने परिवार एक साथ एक हफ्ता बिताकर वापस लौट रहा था. NRI पल्स के मुताबिक दुर्घटना के समय परिवार वापस डलास जा रहा था. वे घर से ज्यादा दूर नहीं थे. यह परिवार मूल रूप से हैदराबाद के सिस्टर सिटी सिकंदराबाद का रहने वाला था. शवों को भारत भेजने के लिए टीम एड नाम की एक संस्था भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ मिलकर काम कर रही है.   

ये भी पढ़ें- इस देश में लगातार 'भाप' की तरह गायब हो रहे लोग, रहस्यमयी तरीके से खत्म हो रहा जीवन 

टेक्सास में ऐसे कई मामले 
बता दें कि टेक्सास में इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसमें कई भारतीयों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. सितंबर साल 2024 में यहां 4 भारतीयों की मौत हुई थी. उनकी मौत भी एक ट्रक के उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारने के बाद हुई, जिसके बाद उसमें आग लग गई थी. इससे लगभग एक महीने पहले ही एक भारतीय कपल और उनकी बेटी की भी कार में जलकर मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में उनका बेटा बच गया था. 

Read Full Article at Source