Last Updated:May 17, 2025, 08:10 IST
Illigal Mining in Himachal: सिरमौर जिले के नाहन में अवैध खनन और सड़क समस्याओं को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल की अगुवाई में लोगों ने डीसी से मुलाकात की. अवैध खनन से प्राकृतिक संपदा और मारकंडा नदी को नु...और पढ़ें

हिमाचल प्रदेश के नाहन में अवैध माइनिंग.
नाहन. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन विधानसभा क्षेत्र के कालाअंब और बनकला पंचायत में अवैध खनन और सड़क से जुड़ी समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में लोग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ. राजीव बिंदल की अगुवाई में डीसी सिरमौर से मिलने पहुंचे और उन्हें समस्या के बारे में अवगत कराया.
कालाअंब वार्ड के पूर्व बीडीसी सदस्य यशपाल शर्मा और पूर्व पंचायत प्रधान राजेश ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र कालाअंब में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही हैं. शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती, जो साफ दर्शाता है कि प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन से प्राकृतिक संपदा को बड़ा नुकसान हो रहा है और मारकंडा नदी के अस्तित्व को भी खतरा पैदा हो गया है.
भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि अवैध खनन ने मारकंडा नदी को पूरी तरह से छलनी कर दिया है. अवैध खनन के चलते पुलों और सड़कों को खतरा पैदा हो गया है और सीवरेज लाइन को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया है और प्रसिद्ध सुखेती फॉसिल पार्क के पास सैकड़ों बीघा भूमि पर अवैध खनन की गतिविधियां लगातार जारी हैं. इस बाबत उपायुक्त को मौके की फोटो और वीडियो भी साझा किए गए हैं.
बनकला पंचायत के दर्जनों लोग भी उपायुक्त से मिले. बनकला वार्ड की जिला परिषद सदस्य निर्मला शर्मा और पंचायत प्रधान रजनी देवी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि सड़क बंद होने से चार गांव के लोग परेशान हैं और कर्मचारी और स्कूली बच्चों को आने-जाने में सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है. गांव में ना तो एंबुलेंस पहुंच पा रही है और ना ही सिलेंडर की गाड़ियां.
भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि अवैध खनन ने मारकंडा नदी को पूरी तरह से छलनी कर दिया है.
पूर्व विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि बनकला पंचायत के जिन गांवों के लिए सड़क का निर्माण कार्य रोका गया है, वहां सड़क और पुल निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं. मगर अब आनन-फानन में सड़क को बंद कर दिया गया है. राजीव बिंदल ने कहा कि साल 2023 में न्यायालय की तरफ से कोई फैसला इस सड़क को लेकर आया था, मगर लोक निर्माण विभाग ने इसकी जानकारी लोगों को देना उचित नहीं समझा और अब यह सड़क पूरी तरह बंद हो गई है. उन्होंने कहा कि यदि लोक निर्माण विभाग लोगों को अवगत करवाता तो इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. ऐसे में यहां सीधे तौर पर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही सामने आई है.
सीमावर्ती क्षेत्र कालाअंब में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही हैं.
उधर, प्रतिनिधि मंडल में शामिल नाहन विधानसभा क्षेत्र के जामनवाला गांव के लोगों ने भी उपायुक्त से मुलाकात की और स्टोन क्रेशर की वजह से बंद पड़े गांव के रास्ते के बारे में उन्हें अवगत कराया. उन्होंने शीघ्र समाधान की मांग उठाई.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Nahan,Sirmaur,Himachal Pradesh