असम की सुंदर बाला क्यों हुई वायरल, एडल्ट स्टार के साथ बोल्ड फोटो ने मचाई धूम

6 hours ago

Last Updated:July 08, 2025, 13:47 IST

Archita Phukan aka Babydoll Archi: असम की रहने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बेबीडॉल आर्ची (Babydoll Archi) इन दिनों वायरल हो रही हैं. वायरल ट्रेंड ‘डेम अन ग्रर’ पर उनकी सेंसुअल रील धूम मचा रखी है. बेबीडॉल आर्ची के वीडियो और फोटो खूब सर्च सर्च किए जा रहे हैं. अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) के साथ उनकी तस्वीर ने तो इंटरनेट पर आग ही लगा दी है. आखिर कौन हैं बेबीडॉल आर्ची? क्यों उनकी तस्वीर चर्चे में क्यों है? (सभी फोटो-babydoll_archi)

अर्चिता फुकन, जिन्हें सोशल मीडिया पर बेबीडॉल आर्ची के नाम से जाना जाता है, अचानक से हर जगह चर्चा में आ गई हैं. सबसे पहले 'डेम अन ग्रर' ट्रेंड पर उनकी वायरल रील और फिर अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ उनकी तस्वीर. फुकन फिलहाल एडल्ट इंडस्ट्री में शामिल होने को लेकर चर्चा में. हालांकि, उन्होंने इससे ना तो इनकार किया है ना ही स्वीकार किया है.

चर्चा तो ये है कि असम की यह लड़की युवती अमेरिकी एडल्ट इंडस्ट्री में शामिल हो रही है. इस फ़ोटो को शेयर करते हुए बेबीडॉल आर्ची ने लिखा, 'पहली बार केंड्रा से मिलना वाकई एक अविस्मरणीय अनुभव था! मुझे उसके आत्मविश्वास, व्यावसायिकता और सफलता से प्रेरणा मिली. वह गर्मजोशी से भरी, उत्साहवर्धक थीं. उनके मशवरे को मैं अपने बेहतर जीवन की यात्रा पर अपने साथ लेकर चलूंगी. ऐसी आइकन से जुड़ने और सीखने के अवसर के लिए आभारी हूं!'

अर्चिता फुकन, जिन्हें सोशल मीडिया पर 'बेबी डॉल आर्ची' के नाम से जाना जाता है, असम की एक उभरती हुई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल हैं. 2023 में उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और मुंबई में बस गईं, जहां से उनकी सोशल मीडिया यात्रा ने रफ्तार पकड़ी. अर्चिता की लोकप्रियता तब बढ़ी जब उनकी इंस्टाग्राम रील्स, खासकर रोमानियाई गायिका केट लिन के गाने 'Dame Un Grrr' पर बनी साड़ी ट्रांजिशन रील, ने लाखों व्यूज बटोरे। उनके बोल्ड फैशन, ग्लैमरस लुक और रचनात्मक संपादन ने जेन-जेड दर्शकों को आकर्षित किया.

इंस्टाग्राम पर @babydoll_archi हैंडल से उनके 8.36 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह फैशन, डांस और ट्रेंडिंग ऑडियो के साथ रील्स बनाती हैं. अर्चिता ने IPL 2025 में उनके समर्थन ने भी ध्यान खींचा. हाल ही में, उन्होंने प्लेबॉय के लॉन्जरी मॉडलिंग कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था.

अर्चिता ने अपने इर्द-गिर्द उड़ रही अफ़वाहों पर सीधे तौर पर कोई कमेंट नहीं किया है. इसके बजाय, उन्होंने एक सीक्रेट नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, 'हाल ही में, मैंने देखा है कि मेरा नाम सुर्खियों में है. कानाफूसी और बहुत सारी अटकलें. यह सब एक मीटिंग, एक फ्रेम, एक पल की वजह से हुआ. मैं स्पष्ट कर दूं कि मैंने अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की है.

उन्होंने अपने नोट में आगे लिखा, 'मैं अफवाहों को स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए यहां नहीं हूं. क्यों? क्योंकि मैंने सीखा है कि मौन अक्सर स्पष्टीकरण से ज्यादा जोर से बोलता है. कुछ रास्ते निजी होते हैं. कुछ कदम रणनीतिक होते हैं और कुछ कहानियां चैप्टर में सबसे अच्छी तरह बताई जाती हैं.

केंड्रा लस्ट के साथ अर्चिता की तस्वीर को लेकर भी काफी चर्चा में. कई यूजर्स का दावा है कि यह AI द्वारा बनाई गई होंगी. बेबीडॉल आर्ची ने रातों-रात सनसनी कैसे बना दी, यह अभी भी रहस्य है. सर्च इंजन पर 'अर्चिता पुखम वीडियो वायरल ओरिजिनल' जैसे सवालों की बाढ़ आ गई.

अर्चिता फुकन का इंस्टाग्राम ट्रांजिशन रील्स, हॉट फोटोज और बोल्ड लुक्स से भरा पड़ा है. अगर बेबीडॉल आर्ची वाकई अमेरिकी एडल्ट इंडस्ट्री में शामिल हो रही हैं, तो निश्चित रूप से उनके करियर के चुनाव को लेकर फिर से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ सकती है.

homenation

असम की सुंदर बाला क्यों हुई वायरल, एडल्ट स्टार के साथ बोल्ड फोटो ने मचाई धूम

Read Full Article at Source