Live now
Last Updated:April 12, 2025, 07:30 IST
BIEAP AP Inter Result 2025 LIVE UPDATE: आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर का रिजल्ट अब से कुछ कुछ ही घंटों में जारी होने वाला है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सीधे इन लिंकों bieap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in क...और पढ़ें

BIEAP AP Inter Result 2025 LIVE UPDATE: आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर का रिजल्ट आज
BIEAP AP Inter Result 2025 LIVE UPDATE: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) आज यानी 12 अप्रैल को इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) के पहले और दूसरे वर्ष का रिजल्ट जारी करेगा. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आंध्र प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों bieap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक के जरिए भी अपना रिजल्ट देक सकते हैं. रिजल्ट में छात्रों को हर विषय में प्राप्त अंक दर्शाए जाएंगे. हालांकि यह केवल ऑनलाइन स्कोरकार्ड होगा, मूल मार्कशीट के लिए छात्रों को कुछ दिनों बाद अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा. जो छात्र किसी एक या अधिक विषयों में सफल नहीं हो पाएंगे, उनके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा की जानकारी भी जल्द ही जारी की जाएगी. पिछले वर्ष सामान्य वर्ग के प्रथम वर्ष के छात्रों का पास प्रतिशत 67% रहा था, जबकि द्वितीय वर्ष में यह 78% था. इस साल भी छात्रों को अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है.
First Published :
April 12, 2025, 07:30 IST
आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर रिजल्ट आज इस समय होगा जारी, ऐसे करें चेक