Last Updated:May 07, 2025, 14:55 IST
Where is Asim Munir : पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष असीम मुनीर अभी कुछ दिनों पहले तक हिन्दू-मुसलमान का फर्क बताकर भारत के खिलाफ खूब जहर उगल रहे थे. हालांकि अब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया तो वह कहीं नजर नहीं ...और पढ़ें

असीम मुनीर की यह तस्वीर पाकिस्तानी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही.
भारत ने पाकिस्तन से पहलगाम में हुए हिन्दुओं के नरसंहार का बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से लेकर PoK तक लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के 9 ठिकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर किए इस स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा है. भारत के इस हमले के बाद पूरे पाकिस्तान में खौफ का माहौल है. हालांकि इसमें गौर करने वाली यह है कि कुछ दिन पहले भारत को खुलेआम ललकारते हुए युद्धोन्मादी बयान दे रहे पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर ऑपरेशन सिंदूर के बाद कहीं दिख नहीं रहे.
असीम मुनीर पाकिस्तान की नाकामी को छुपाने के लिए बीते कुछ बीते कुछ हफ्तों से लगातार ही लगातार भारत विरोधी बयानबाज़ी कर रहे थे. एक जनसभा में उन्होंने ‘हिन्दू- मुसलमान’ वाली दलील देते हुए दोनों देशों के बीच फर्क बताया. इसके साथ ही दावा किया उनका देश पाकिस्तान कलमे की बुनियाद पर बना है.
इसके बाद जनरल मुनीर ने एक बार तो टैंक पर चढ़कर अपने सैनिकों को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ जंगी नारे दिए थे. उन्होंने कहा था, ‘पाकिस्तान की हर इंच ज़मीन की हम रक्षा करेंगे’ और भारत को ‘करारा जवाब’ देंगे. हालांकि अब जब भारत ने सटीक सैन्य कार्रवाई करते हुए आतंकवादी कैंपों को निशाना बनाया है, तो वही असीम मुनीर चुप्पी साधे हुए हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.
असीम मुनीर की चुप्पी की वजह
पाकिस्तान की सेना दशकों से देश की वास्तविक सत्ता की धुरी रही है. उसने हमेशा आतंकवादियों को रणनीतिक संपत्ति के रूप में इस्तेमाल किया है. जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों को सेना की खुली छत्रछाया मिली हुई है. अब जब भारत ने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के दायरे में रहकर इन समूहों के अड्डों को ध्वस्त किया है, तो असीम मुनीर के पास जवाब देने के लिए कोई ठोस जमीन नहीं बची है.
पाकिस्तान के अंदरूनी हालात के जानकार सूत्र बताते हैं, पाकिस्तान की सेना अब ‘डैमेज कंट्रोल’ मोड में है. यही वजह है कि पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता इतनी तबाही होने के बाद भी यह दिलासा दे रहा है कि भारत का कोई फायटर पाकिस्तान की सीमा में नहीं घुसा और न उसका कोई एयरक्राफ्ट भारतीय सीमा में दाखिल हुआ है.
भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद असीम मुनीर की चुप्पी यह साफ इशारा कर रही है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को गहरा दर्द दिया है और इस नए भारत के सामने पाकिस्तान की पुरानी ‘जिहाद-नीति’ लड़खड़ाती दिखाई दे रही है. जनरल मुनीर जिनके भाषण कभी पाकिस्तान के टीवी पर हेडलाइन होते थे, अब शायद किसी अज्ञात बंकर में बैठकर अगली रणनीति पर विचार कर रहे होगा. या यूं कहें, कि वह खुद तय नहीं कर पा रहे कि अब देश-दुनिया को क्या मुंह दिखाया जाए.
Location :
New Delhi,Delhi