Operation Sindoor Photos: भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. देशवासियों ने भारतीय सेना की जाबांजी और भारत सरकार के निर्णय की तारीफ की. भारतीय सेना हमले की कई तस्वीरें रिलीज की हैं, जिनमें बर्बाद आतंकी ठिकानों की झलकियां दिख रही हैं. पाकिस्तान खून के आंसू रो रहा है.
News18HindiLast Updated :May 8, 2025, 05:04 IST
Abhishek Nagar
01

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने बुधवार 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए. भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर कई मिसाइलें दागीं, जिसमें दर्जनों आतंकवादी मारे गए. भारतीय सेना के एक्शन से पाकिस्तान में कोहराम मचा है. (फोटो साभार: PTI)
02

पाकिस्तान के बहावलपुर में भारतीय सेना के अटैक के बाद की फोटो. अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था. (फोटो साभार: PTI)
03

पाकिस्तान के कोटली में भारतीय सेना के अटैक का दृश्य. भारतीय सेना के हमले से पाकिस्तान सेना सन्न है. (फोटो साभार: PTI)
04

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मुरीदके में हमले की झलक दिखाई. मुरीदके सीमा से 30 किलोमीटर दूर है, जहां लश्कर-ए-तैयबा का कैंप चल रहा था, जो 26/11 मुंबई हमलों के गुनहगार हैं. (फोटो साभार: PTI)
05

गुलपुर, एलओसी पूंछ-राजौरी से 35 किमी दूर है. 20 अप्रैल 2023 को पूंछ में हुए हमले और 24 जून को बस में यात्रा कर रहे निर्दोष तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की जड़ें यहां के आतंकवादियों से जुड़ी हैं. (फोटो साभार: PTI)
06

महमूना कैंप, अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 15 किमी दूर सियालकोट के पास है. यह हिजबुल मुजाहिदीन का ट्रेनिंग कैंप था. (फोटो साभार: PTI)
07

बिलाल कैंप, जैश-ए-मोहम्मद लॉन्चपैड है, जिस पर भारतीय सेना ने ताबड़तोड़ हमले किए. (फोटो साभार: PTI)
08

सरजल कैंप, जैश-ए-मोहम्मद कैंप, अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 8 किमी दूर है. लश्कर-ए-तैयबा का कोटली कैंप एलओसी से 15 किमी दूर है. (फोटो साभार: PTI)
09

सवाई में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा कैंप, पीओजेके तंगधार सेक्टर से 30 किमी अंदर जाकर है. 20 अक्टूबर 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्टूबर 2024 को गुलमर्ग और 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले से इनके तार जुड़े थे. (फोटो साभार: PTI)